गतिमान एक्सप्रेस सहीत 28 ट्रेने हुई बहाल, यात्रियों की परेशानी होगी कम
ग्वालियर,न.सं.। झांसी-दतिया के बीच तीसरी लाइन के लिए कराए जा रहे यार्ड रिमॉडलिंग एवं नॉन इंटरलॉकिंग कार्यों के चलते पिछले छह दिन से निरस्त चल रही गतिमान एक्सप्रेस, झांसी-लखनऊ इंटरसिटी, झांसी-कानपुर इंटरसिटी समेत कुल 28 ट्रेनें सोमवार से बहाल कर दी गई है। इन ट्रेनों के बहाल होने से यात्रियों की परेशानी थोड़़ी कम होगी। अभी तक इन ट्रेनों के निरस्त होने से दैनिक यात्रियों को खासी परेशानी हो रही थी। खास तौर से आगरा, झांसी, कानपुर, उरई, इटावा, लखनऊ के बीच नियमित यात्रा करने वाले रेल यात्री काफी परेशान थे। अब इन गाडिय़ों के बहाल होने से उनको राहत मिली है।
झांसी स्टेशन में रिमॉडलिंग के काम की वजह से 28 महत्वपूर्ण सवारी गाडिय़ां 11 दिसंबर से निरस्त कर दी गई थीं। इनमें झांसी-आगरा इंटरसिटी (11901), आगरा-झांसी इंटरसिटी (11902), झांसी-इटावा इंटरसिटी (11903), इटावा-झांसी एक्सप्रेस (11904), झांसी-आगरा एक्सप्रेस (11807), आगरा-झांसी एक्सप्रेस (11808), झांसी-कानपुर एक्सप्रेस (01814), कानपुर-झांसी एक्सप्रेस 901814), झांसी-लखनऊ इंटरसिटी (11109), लखनऊ-झांसी (11110) शामिल थीं। इनके अलावा झांसी से हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली गतिमान एक्सप्रेस (12049/12050), झांसी-लखनऊ स्पेशल (01823/01824) समेत अन्य गाडिय़ां भी निरस्त कर दी गई थीं। रविवार को यार्ड रिमॉडलिंग का काम पूरा होने के बाद इन ट्रेनों को बहाल कर दिया गया। गतिमान एक्सप्रेस के बहाल होने से दिल्ली जाने वाले नियमित यात्रियों को राहत मिली। ग्वालियर से दिल्ली जाने वालों में यह ट्रेन सर्वाधिक लोकप्रिय है। वहीं, ग्वालियर बरौनी मेल समेत 21 गाडिय़ों को बदले रास्ते से आगे भेजा जा रहा था। यह गाडिय़ां भी अपने पुराने रास्ते से अब चलेंगी। नए साल की छुट्टियों से पहले इन गाडिय़ों के बहाल होने से दैनिक यात्रियों को भी राहत मिली।