4381 हितग्राहियों को मिला योजनाओं का लाभ
ग्वालियर,न.सं.। ग्वालियर विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आयोजित शिविर में 4381 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया। वार्ड 31 श्रीकृष्ण धर्मशाला में 2050 हितग्राहियों को और लक्ष्मीबाई सामुदायिक भवन में 2331 हितग्राहियों सहित कुल 4381 हितग्राहियों को पीएम स्व निधि, पीएम आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, अमृत योजना, पीएम मुद्रा लोन, पीएम विश्वकर्मा योजना, स्टार्टअप इंडिया, स्टैंड अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, पीएम जन औषधि जन योजना, उजाला योजना, सौभाग्य योजना का हितलाभ प्रदान किया गया। शिविर में अपर आयुक्त विजयराज, नोडल अधिकारी कार्तिक पटेल, क्षेत्रीय पार्षद अंजना शिवहरे, विवेक त्रिपाठी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
आज इन स्थानों पर आयोजित होंगे कैम्प
भारत विकसित संकल्प यात्रा के तहत शनिवार को वार्ड 2, 3, 33 व 36 के लिए गौरीशंकर स्कूल प्लेग्राउंड व रामदास घाटी हॉकर्स जोन में शिविर आयोजित किए जाएंगे।