ग्वालियर में शाम 6 बजे तक 61.93% मतदान, साल 2019 में 61.4% वोटिंग हुई थी

ग्वालियर में शाम 6 बजे तक  61.93% मतदान, साल 2019 में 61.4% वोटिंग हुई थी
X
पिछले लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार ग्वालियर में 0 .53 फीसदी अधिक मतदान हुआ है

ग्वालियर। ग्वालियर लोकसभा सीट पर मतदान समाप्त हो गया। शाम 6 बजे तक संसदीय सीट पर 61.93% मतदान हुआ। साल 2019 में 61 .4 % मतदान हुआ था। पिछली बार की तुलना में 0 .53 फीसदी अधिक मतदान हुआ है। मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के व्यापक इंतजामों के साथ मतदाताओं के लिए छाछ और पानी की व्यवस्था की गई थी।

चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, शाम 6 बजे तक पूरे संसदीय क्षेत्र में कुल 61.93% मतदान हुआ है। विधानसभा वार मतदान की बात करें तो ग्वालियर लोकसभा की आठ विधानसभा में से सबसे ज्यादा मतदान डबरा विधानसभा में 66.46 % मतदान हुआ है, जबकि सबसे कम मतदान ग्वालियर पूर्व में 55.09 फीसदी हुआ है। वहीँ ग्वालियर ग्रामीण में 64.79 प्रतिशत, विधानसभा ग्वालियर का मतदान प्रतिशत 58.68, ग्वालियर पूर्व का मतदान प्रतिशत 55.09, ग्वालियर दक्षिण का मतदान प्रतिशत 60.64, भितरवार का मतदान प्रतिशत 62.54 एवं डबरा (अजा) में लगभग 66.46 प्रतिशत मतदान हुआ है। इसी प्रकार शिवपुरी करैरा विधानसभा क्षेत्र में शाम 6 बजे तक 66.23 एवं पोहरी में 63.67 प्रतिशत मतदान हुआ है ।

विधानसभा वार क्षेत्र का मतदान प्रतिशत

विधानसभा क्षेत्र पुरुष महिला कुल मतदान प्रतिशत
ग्वालियर ग्रामीण

67.53

61.64

64.79

ग्वालियर

60.31

56.87

58.68

ग्वालियर पूर्व

56.83

53.14

55.09

ग्वालियर दक्षिण

63.47

57.62

60.64

भितरवार

65.37

59.42

62.54

डबरा (अजा )

69.84

62.72

66.46

करैरा (अजा

68.97

63.12

66.23

पोहरी

65.65

61.42


कुल योग

64.38

59.20

61.93


केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने किया मतदान

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शाम 4:45 बजे एएमआई शिशु मंदिर पोलिंग केंद्र पहुंचकर मतदान किया। उन्होंने मतदान के बाद कहा कि प्रदेश सभी 29 लोकसभा सीटों पर भाजपा की जीत होगी, कमल खिलेगा। मतदान के दौरान कम्पू स्थित आयुर्वेदिक कॉलेज के मतदान केंद्र पर कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक की सीआरपीएफ जवानों से बहस हो गई। दरअसल, जवानों ने पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल लेकर जा रहे मतदाताओं को रोक दिया था। प्रत्याशी ने उनसे कहा कि आप वोटर को वापस मत लौटाइए।

भाजपा-कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला -

बता दें कि ग्वालियर लोकसभा सीट पर भाजपा उम्मीदवार भारत सिंह कुशवाहा और कांग्रेस प्रत्याशी प्रवीण पाठक के बीच सीधा मुकाबला है।


Tags

Next Story