ग्वालियर के नलकेश्वर पर पिकनिक बनाने पहुंचे 6 दोस्त, गहरे पानी में उतरे 2 डूबे मौत

ग्वालियर के नलकेश्वर पर पिकनिक बनाने पहुंचे 6 दोस्त, गहरे पानी में उतरे 2 डूबे मौत
X
ग्वालियर के नलकेश्वर पर पिकनिक बनाने पहुंचे 6 दोस्तों में से दो दोस्तों की कुंड के पानी में डूबने से मौत हो गई।

ग्वालियर। ग्वालियर के नलकेश्वर पर पिकनिक बनाने पहुंचे 6 दोस्तों में से दो दोस्तों की कुंड के पानी में डूबने से मौत हो गई। एक दोस्त को बचाने के दौरान दूसरा दोस्त भी पानी में डूब गया था। घटना का पता चलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को बाहर निकाला। दोनों ही मृतक एक होटल के कर्मचारी थे। वहीं पुलिस ने मृतकों के शवो को पोस्टमार्टम हाउस भेज जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

दोस्त को निकालने पंहुचा दूसरा दोस्त भी डूबा-

दरअसल ग्वालियर शहर से करीब 40 किलोमीटर दूर तिघरा थाना क्षेत्र के नलकेश्वर पर अपने 6 दोस्तों के साथ बाइक से सवार होकर रंजीत बाल्मिक और नितेश बाल्मिक पिकनिक बनाने पहुंचे थे यहां खाने पीने का दौर चला और उसके बाद नीतेश और रंजीत नहाने के लिए पानी नलकेश्वर कुंड में नहाने के लिए उतर गए। दोनों भिंड के रहने वाले हैं। दोनों युवक कुंड की गहराई से वाकिफ नहीं थे। नहाते समय दोनों नलकेश्वर की तरफ चले गए। वहां पहुंचकर रंजीत पानी में गोता खा गया। जिसे देख नीतेश भी उसके बाजू में नहा रहा था। दोस्त को बचाने के लिए नीतेश ने उसे खींचने की कोशिश की। लेकिन नाकाम रहा। दोनों पानी में समा गए और जब डूबने का पता साथियों को चला तो दोस्त मदद के लिए पहुंचे। लेकिन गहरे पानी में उतरने की हिम्मत नहीं कर सके और इस घटना की सूचना पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस गोताखोरों के साथ मौके पर पहुंची और कई घंटे की मशक्कत के बाद दोनों युवक नितेश और रंजीत का शव बाहर निकाले । लेकिन दोनों की जान नहीं बच सकी। फिलहाल पुलिस ने फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेज कर मर्ग कायम कर लिया है। पुलिस जांच में जुट गयी है।

जंगल और पहाड़ी के कारण काम नहीं आए मोबाइल-

जानकारी के अनुसार रंजीत एवं नीतेश करीब 200 फीट नीचे नलकेश्वर कुंड में नहाने के लिए उतरे थे। दोनों को शव को ऊपर लाने में पुलिस और गोताखोरों को करीब 2 घंटे का समय लगा। यह रास्ता इतना कठिन है कि एंबुलेंस चालक भी रास्ता भटक गया। जंगल होने की वजह से मोबाइल फोन भी काम नहीं आए। इस वजह से बचाव दल को खासी परेशानी उठानी पड़ी।

सुरक्षा के नहीं थे कोई इंतज़ाम -

पिछले कुछ साल में तिघरा का नलकेश्वर पॉइंट शहर के प्रमुख पिकनिक पॉइंट है। यहां हर दिन सैकड़ों लोग पिकनिक मनाने जाते हैं। यहां मोबाइल नेटवर्क भी नहीं मिलते थे। तीन साल पहले यहां नदी पर पुल बन गया है उससे पहले नदी में होकर जाना पड़ता था। यही कारण है कि यहां अब लोग ज्यादा पहुंच रहे हैं, लेकिन उसके बाद भी यहां सुरक्षा के कोई उपाय नहीं किए गए हैं। न तो नलकेश्वर पर पुलिस मौजूद रहती है न ही कोई संकेतक या बोर्ड लगाए गए हैं।

Tags

Next Story