ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 89 उम्मीदवार मैदान में

ग्वालियर जिले की 6 विधानसभा सीटों पर 89 उम्मीदवार मैदान में
X
नाम वापसी के अंतिम दिन 12 उम्मीदवारों ने लिए नाम वापस, 124 ने भरा था नामांकन फॉर्म

ग्वालियर/स्वदेश वेब डेस्क। जिले के सभी 6 विधानसभा सीटों से 89 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमायेंगे। बुधवार 14 नवम्बर नाम वापसी के आखिरी दिन तक जिले के सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 12 प्रत्याशियों द्वारा नामांकन फॉर्म वापस लिए गए । उल्लेखनीय है कि मालूम हो जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों से कुल 124 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र भरे थे और 12 नवम्बर को जाँच के दौरान 23 प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त हो गए थे। नाम वापसी के बाद शेष रहे सभी प्रत्याशियों को संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए।

जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्वालियर विधानसभा, ग्रामीण विधानसभा, ग्वालियर पूर्व विधानसभा और डबरा विधानसभा सीट में एक - एक प्रत्याशी ने अपने नामांकन फॉर्म वापस लिए है। इसी तरह ग्वालियर दक्षिण में 3 व भितरवार विधानसभा में 5 उम्मीदवारों ने नाम वापस लिए हैं। इस प्रकार जिले में कुल 12 उम्मीदवारों ने अपने नामांकन फॉर्म वापस लिए हैं।

नाम वापसी के बाद जिले की ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा में 15 उम्मीदवार, ग्वालियर में 21 उम्मीदवार, ग्वालियर पूर्व में 11 उम्मीदवार, ग्वालियर दक्षिण में 15 उम्मीदवार, भितरवार में 15 उम्मीदवार एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र - डबरा (अजा.) में 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

इन्होंने लिए नाम वापस

विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर ग्रामीण से मुरारीलाल किरार बहुजन मुक्ति पार्टी, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर से हरपाल माँझी निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर पूर्व से डॉ. चंद्रप्रकाश गुप्ता निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र ग्वालियर दक्षिण से डॉ. राहुल सप्रा निर्दलीय, अशोक खाँ निर्दलीय व राममुरारी सिंह तोमर निर्दलीय, विधानसभा क्षेत्र भितरवार से वेताल सिंह कुशवाह निर्दलीय, जितेन्द्र तिवारी निर्दलीय, मोनू जैन निर्दलीय, सोनू चतुर्वेदी अखिल भारतीय हिंदू महासभा व गजराज सिंह कुशवाह निर्दलीय एवं विधानसभा क्षेत्र डबरा से ब्रजमोहन परिहार निर्दलीय ।

समीक्षा गुप्ता के समर्थन में नाम वापस

जानकारी के अनुसार ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से नाम वापस लेने वाले निर्दलीय उम्मीदवार राम मुरारी सिंह तोमर और अशोक खां ने समीक्षा गुप्ता को समर्थन देते हुए अपना नामांकन फॉर्म वापस लिया है। ये दोनों ही नेता जुलूस की शक्ल में अपने समर्थकों के साथ समीक्षा गुप्ता के घर पहुंचे और उनका स्वागत किया। सूत्रों की माने तो तीन ऐसे और उम्मीदवार भी हैं जिन्होंने नाम तो वापस नहीं लिया लेकिन समीक्षा गुप्ता को समर्थन दे दिया है।

Tags

Next Story