ग्वालियर में भी एक मीरा, करेंगी लड्डू गोपाल से विवाह

ग्वालियर में भी एक मीरा, करेंगी लड्डू गोपाल से विवाह
X
17 अप्रैल को वृंदावन से आएगी बारात

ग्वालियर। वैसे तो भगवान श्री कृष्ण के कई रूप हैं। उन्होंने अनेक विवाह किए और उनकी प्रियतम भी मीरा जैसी अनेक भक्त रहीं। इसी राह पर ग्वालियर की मात्र 23 वर्षीय युवती भी उनके प्रेम में दीवानी होकर अब लड्डू गोपाल के साथ विवाह करने जा रही हैं। यह अनोखा विवाह 17 अप्रैल 2024 को बहुत ही सात्विक ढंग से होगा। 17 अप्रैल को शिवानी की बारात वृंदावन से आएगी और 18 अप्रैल को विदाई होगी।

न्यू बृज विहार कॉलोनी में रहने वाली शिवानी अब भगवा वस्त्र में दिखाई देने लगी हैं। इनके पिता रामप्रताप परिहार और माता मीरा परिहार इस विवाह का विरोध जरूर कर रहे हैं लेकिन बेटी के हठ के आगे वह भी उसे मान्यता देने को मजबूर हैं। पिता सुरक्षा एजेंसी में कार्य करते हैं जबकि माता छात्रावास में नौकरी। शिवानी ने बीकॉम तक शिक्षा ग्रहण की है। शिवानी अब लड्डू गोपाल की गोपी बन चुकी हैं।

स्वदेश से अपने निवास पर चर्चा करते हुए शिवानी ने बताया कि लड्डू गोपाल से विवाह करने का बचपन से ही मेरा एक सपना था। मेरी मां ने मुझे लड्डू गोपाल की एक पीतल की प्रतिमा भी लाकर दे दी, तभी उनसे प्रेम का भाव बहुत अधिक प्रबल हो गया। इसके बाद उन्हें कुछ ऐसे स्वप्न आने लगे जिसमें उनका विवाह लड्डू गोपाल से हो रहा है। भगवान भी चाहते हैं कि मेरा विवाह उनसे हो, तभी उन्होंने विवाह का यह भाव मेरे मन में जगाया है। वह कहती हैं कि विवाह उपरांत हम किसी न किसी की दासी बनकर ही रह जाते हैं, इससे अच्छा है कि विवाह न करके भगवान की सेवा करते हुए उनकी ही दासी बने। शिवानी ने बताया कि मेरे इस विवाह से रिश्तेदार खुश नहीं हैं लेकिन मुझे किसी की कोई परवाह नहीं है। मीरा ने भी बहुत कुछ छोड़ दिया तो क्या में लड्डू गोपाल के लिए बनावटी रिश्तों को नहीं छोड़ सकती। जिसमें मुझे यह जीवन दिया है उसे ही यह जीवन समर्पित करना है।

कैंसर पहाड़ी शिव मंदिर में होगा विवाह:-

शिवानी ने बताया कि उनकी बारात वृंदावन के बरसाना आश्रम से आएगी। विवाह कैंसर पहाड़ी स्थित शिव मंदिर में बेहद ही सात्विक ढंग से होगा। इस बारात में वृंदावन के रमेश भाई, गुरू भाई चरणदास महाराज, पुजारी राहुल रजक सहित 10 से 15 लोग होंगे।

मम्मी ने मना किया तो मैंने कहा हो जाऊंगी वैरागी:-

इस विवाह में मेरे पिता का पूरा सहयोग है। लेकिन मम्मी ने समाज के डर से मुझे इस विवाह को करने के लिए मना किया। लेकिन मैंने भी मम्मी से कह दिया कि अगर मेरा विवाह लड्डू गोपाल से नहीं हुआ तो मैं वैरागी हो जाऊंगी।

श्रीमद् भागवत पढूंगी:-

उन्होंने बताया कि वह वृंदावन जाकर लड्डू गोपाल की सेवा के साथ श्रीमद भागवत पढेंगी और लोगों को ज्ञान भी बाटूंगी। शिवानी के विवाह कार्यक्रम में 15 को हल्दी और तेल, 16 को मण्डप, 17 को बारात आगमन और 18 को विदाई समारोह होगा।

Tags

Next Story