ABVP ने जीवाजी विश्विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा

ABVP ने जीवाजी विश्विद्यालय में व्याप्त समस्याओं को लेकर कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा
X

ग्वालियर। जीवाजी विश्वविद्यालय में लंबे समय छात्र -छात्राओं को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। जिसे देखते हुए अखिल भारतीय विध्यार्थी परिषद ग्वालियर महानगर के प्रतिनिधि मण्डल ने आज बुधवार को कुलपति के नाम परीक्षा नियंत्रक को ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन की प्रमुख़ मांगें -

  • विश्वविद्यालय में होने वाली परीक्षाओं में परीक्षा शुल्क पर कोरोना स्थिति को समझते हुए विचार कर उसे कम हटाया जाए या कम किया जाए
  • विश्वविद्यालय में मार्कशीट बनवाने वाले छात्रों का तय किए हुए समय अनुसार कार्य किया जाए यदि कोई तय किए हुए समय से अधिक समय लगाता हे तों उस कर्मचारी पर तत्काल कार्रवाई की जाए
  • विश्वविद्यालय में रुके हुए result को शीघ्र अतिशीघ्र घोषित किया जाए
  • विश्वविद्यालय द्वारा टोकन लगी हुई डिग्रियों को अतिशीघ्र बनाया जाए जिससे विध्यार्थी बार बार परेशान न हो
  • जीवाजी विश्वविद्यालय की help line number को सुचारु रूप से चालू रखा जाए जिससे शहर से दूर रहने वाले विध्यार्थी उससे संपर्क करके समाधान प्राप्त कर सके
  • यदि कोई कर्मचारी ,अधिकारी अपना कार्य समय पर नहीं करता है तो उस पर तत्काल कार्यवाही की जाए
  • प्रतिनिधिमंडल मे प्रमुख रूप महानगर मंत्री अनमोल व्यास , महानगर सहमंत्री ऋषभ शर्मा , देशराज नरोलिया, शिवाजित तोमर उपस्थित रहे !!

Tags

Next Story