राष्ट्र के सम्मान में अग्रिम पंक्ति में खड़े हैं परिषद के कार्यकर्ता
ग्वालियर, न.सं.। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 71वें स्थापना दिवस पर ग्वालियर महानगर द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया। सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस मनाया। मुख्य अतिथि के रूप में ग्वालियर एवं गुना विभाग के विभाग प्रमुख डॉ. नीतेश शर्मा ने विद्यार्थी परिषद के आरंभ से लेकर आज तक क्या कार्य हुए उस पर प्रकाश डाला। साथ ही छात्रों की भूमिका राष्ट्र के प्रति क्या होनी चाहिए, उसके बारे में कार्यकताओं को अवगत कराया।
उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर जब कश्मीर के श्रीनगर में लाल चौक पर कुछ देश विरोधी ताकतों द्वारा भारत का झंडा जला दिया जाता है, तब परिषद द्वारा संपूर्ण देशव्यापी आंदोलन चलाती है जिसमें, 10,000 कार्यकर्ता एक ही समय पर एकत्रित होकर लाल चौक जाते हैं। जहां झंडे का अपमान होता है वहीं झंडे का सम्मान करते हैं। वहीं बात जब बांग्लादेशी घुसपैठियों की आती है तब भी विद्यार्थी परिषद ने उग्र आंदोलन किया और बांगलादेशी घुसपैठियों को बाहर खदेड़ा गया। परिषद हर रूप में राष्ट्र के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभाती आ रही है। विशिष्ट अतिथि प्रांत सहमंत्री अनमोल व्यास ने कहा कि परिषद विद्यालय के समान है, जहां विद्यार्थी का सम्पूर्ण चहुमुखी विकास होगा। संचालन आशीष शर्मा एवं आभार अमन वैशांदर ने व्यक्त किया।