श्रद्धालुओं के लिए अचलेश्वर मंदिर खोला जाए
X
By - स्वदेश डेस्क |2 Nov 2020 6:30 AM IST
ग्वालियर, न.सं.। कोरोना संक्रमण के कारण शहर के कुछ प्रसिद्ध मंदिर मार्च माह से बंद हैं। श्रद्धालु अब इन मंदिरों को खोलने की बात करने लगे हैं। इसी क्रम में ग्वालियर व्यापार मेला व्यापारी संघ के अध्यक्ष महेन्द्र भदकारिया एवं उपाध्यक्ष अनिल पुनियानी ने शहर के धार्मिक मंदिरों को खुलवाने की मांग की है। उल्लेखनीय है कि श्रद्धालुओं की आस्था का केन्द्र श्री अचलेश्वर महादेव मार्च माह से बंद है। भक्त मंदिर में प्रवेश नहीं कर पा रहे हैं। मेला व्यापारी संघ के पदाधिकारियों ने कहा है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन करते हुए मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोला जाए, जिससे लोग पूजा अर्चना कर भगवान के दर्शन कर सकेंगे। वहीं अचलेश्वर न्यास के सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी ने कहा है कि मंदिर खोलने के संबंध में प्रयास जारी हैं। शीघ्र ही मंदिर श्रद्धालुओं के लिए खोला जाएगा।
Next Story