पांच दिनों में अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, सभी कॉलोनाइजरों दर्ज होगी प्राथमिकी

पांच दिनों में अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, सभी कॉलोनाइजरों दर्ज होगी प्राथमिकी
X
कार्रवाई के लिए संबंधित थानों को लिखे जाएंगे पत्र

ग्वालियर। पिछले पांच दिनों में नगर नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई की गई है, लेकिन कॉलोनाइजरों के विरूद्ध अभी प्र्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है। ऐसे में सभी

कॉलोनाइजर इस भ्रम में है कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। उनका यह भ्र्रम पूरी तरह गलत है क्योंकि जिन अवैध कॉलोनियों पर नगर निगम ने कार्रवाई की है उन सभी कॉलोनाइजरों के विरूद्ध कार्रवाई की तैयारी शुुरु कर दी गई है। इन सभी कॉलोनाइजरों पर कार्रवाई के लिए भवन शाखा द्वारा संबंधित थानों को कार्रवाई के लिए पत्र लिखे जाएंगे। यहां बता दे कि नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रहीं अवैध कॉलोनियेां पर कार्यवाही अभियान चलाकर की जा रही है। अभी तक पांच दिनों में कई अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की जा चुुकी है। सहायक नगर निवेशक महेंद्र अग्रवाल ने बताया कि नगर निवेशक पवन सिंघल के निर्देशन में नगर निगम सीमांतर्गत अवैध रूप से विकसित की जा रही कॉलोनियों पर अभियान चलाकर कार्यवाही की जा रही हैै।

बुधवार को क्षेत्रीय कार्यालय 17 वार्ड 38 के अंतर्गत बेलदार का पुरा नाला के पास लहारिया फैक्ट्री के पीछे गौरव कुशवाह, गणेश पुत्र रतन कुशवाह कॉलोनाइजर द्वारा सर्वे क्रमांक 1815,1816,1821,1822,1823 का भाग रकवा 0.762 हैक्टेयर भूमि पर अवैध रूप से भू-खण्डों का विक्रय कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। इसके साथ ही बेलदार का पुरा चॉकलेट फैक्ट्री के पास सर्वे क्रमांक 1791,1792 का भाग रकवा 0.052 हेक्टेयर भूमि पर कदम सिंह, प्रीतम पुत्र बाबूलाल द्वारा अवैध रूप से भू-खण्डों का विक्रय कर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। दोनों स्थानों पर अवैध कॉलोनी में पानी की लाइन, सीवर लाइन, पिलर हटाने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान भवन अधिकारी यशवंत मेकले, राजीव सोनी, वीरेंद्र शाक्य, पवन शर्मा, मदाखलत प्रभारी केशव चौहान व भारती भगत एवं जनकगंज थाना पुलिस बल उपस्थित रहा।

अभी तक इन अवैध कॉलोनियों पर हुई कार्रवाई

-7 फरवरी को ग्राम पिपरौली, छोंड़ा और केदारपुर में अवैध कॉलोनियों में बनाई गईं सडक़ों, सीवर, बाउंड्रीवाल और भूखंडों की नींव हटाई गई। ग्राम पिपरौली रामबाबू कुशवाह पुत्र सुमेर सिंह, जीतू कुशवाह आदि द्वारा सर्वे क्रमांक 413/1/ आदि पर अवैध कालोनी काटी जा रही थी। ग्राम छोंडा में बैलाहिल इंफ्राटेक के कालोनाइजर रविशंकर शर्मा, अजय सिंह आदि द्वारा सर्वे क्रमांक 52/2, 62, 63, 65, 67/1, 70/2 पर कालोनी विकसित की जा रही थी। ग्राम केदारपुर के सर्वे क्रमांक 80 में अवैध कालोनी निर्माण हटाया गया था।

-8 फरवरी को ग्राम नौगांव में पीतांबरा एन्क्लेव कालोनी पर कार्रवाई की गई। यहां पर राजेश अरोरा पुत्र ढल्लाराम अरोरा, बगोली सोशल एण्ड कल्चरल एसोसिएशन के अध्यक्ष तपन कुमार दास पुत्र बीएल दास, श्रेयांश जैन पुत्र सुजीत जैन आदि द्वारा ग्राम नौगांव के सर्वे क्रमांक 242/1, 242/2, 243/2 पर अवैध कालोनी का निर्माण किया जा रहा था।

-9 फरवरी को जोन क्रमांक 13 के अन्तर्गत वार्ड क्र.59 में ग्राम कोटी शिवपुरी लिंक रोड पर भू.स्वामी रामो बाई पत्नि राम चरण, मोहन सिंह पुत्र रामचरण सिंह, शुभम सेठी द्वारा सर्वे क्रमांक 80/1/1, 80/1/2/2 एवं भू.स्वामी नवाव सिंह, रामचरण, दीवान सिंह पुत्रगण बाबू सिंह द्वारा सर्वे क्रमांक 216,217,220 पर अवैध कॉलोनी विकसित की जा रही थी। जिस पर जेसीबी मशीनों द्वारा उक्त कॉलोनी के गेट, कमर, खम्बो, बाउंड्री वॉल, सडक़, सीवर की तुड़ाई की गई।

-12 फरवरी को बहोड़ापुर स्थित आदर्श मिल के पास महेश कुशवाह, राजेश, सरोज कुशवाह, बृजमोहन कुशवाह आदि द्वारा सर्वे क्रमांक 500, 501, 498/1, 498/3, 499 में अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई की गई।

Tags

Next Story