एक्टिवा व मोटर साइकिल में भिंड़त, युवक की मौत
ग्वालियर, न.सं.। शहर में रफ्तार ने एक युवक की जान ले ली। अंधाधुंध गति से दौड़ रही मोटर साइकिल और एक्टिवा में आमने सामने भिंड़त हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर सडक़ दुर्घटना की जांच प्रारंभ कर दी है।
प्रीतमपुर गुढ़ा निवासी अमन पुत्र अनिल रजक रात पौने ग्यारह बजे के करीब एक्टिवा से अपने घर लौट रहा था। बताया गया है कि अनिल जैसे ही इन्दरगंज थाना क्षेत्र स्थित फालका बाजार पुलिस चौकी के पास पहुंचा ही था तभी सामने से आ रही मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 30 एमपी 6773 के चालक ने टक्कर मार दी। बताया गया है कि दोनों दो पहिया वाहनों में आमने सामने की भिंड़त इतनी तेज थी कि एक्टिवा सवार अमन मौके पर ही बेसुध हो गया और वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गया। सडक़ दुर्घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल से अमन को उठाकर चिकित्सालय पहुंचाया जहां उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ धारा 304ए के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।
शहर में रफ्तार का कहर
शहर में वाहन चालक नियमों की धज्जियां उड़ाकर लोगों की जान के साथ खिलबाड़ कर रहे हैं। युवा वर्ग मोटर साइकिल पर सडक़ों पर स्ंटट और गाड़ी लहराते हुए कहीं भी नजर आ जाएंगे। रात के हालात तो और भी बदतर है। अंधाधुंध गति से राहगीर कभी भी दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं तो चार पहिया वाहन चालक भी गाड़ी चलाते समय फोन पर बात करते हुए आसानी से देखे जा सकते हैं।