गीता जयंती में अतिरिक्त कोच की सुविधा

गीता जयंती में अतिरिक्त कोच की सुविधा
X

ग्वालियर, न.सं.। दीपावली के पर्व पर यात्रियों को उनके घर आसानी से पहुंचाने और कोरोना काल में सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन में अतिरिक्त कोच और अलग-अलग रेलवे स्टेशन के लिए अतिरिक्त विशेष ट्रेेन भी संचालित करने का निर्णय लिया है।

दीपावली पर्व को अब मात्र एक सप्ताह ही शेष रह गया है, जिसके चलते दूसरे शहरों में रहने वाले लोग अब वापस अपने घर लौटने लगे हैं। इसके लिए लोगों ने कोरोना काल के बाद ट्रेनों के संचालन शुरू होने के दौरान ही दीपावली पर घर लौटने के लिए ट्रेनों में बुकिंग शुरू कर दी थी और जो लोग ट्रेेेनों में बुकिंग नहीं करा सके हैं, उनके लिए रेलवे द्वारा वर्तमान में विशेष ट्रेनों का संचालन के साथ ही पूर्व से चल रही ट्रेनों में विशेष कोच लगाकर यात्रियों को राहत दी जा रही है। इसी के तहत रेलवे ने खजुराहो से कुरुक्षेत्र के लिए चलायी जा रही गीता जयंती एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त जनरल कोच लगाकर ट्रेन को संचालित किया जा रहा है। ट्रेन में यह अतिरिक्त कोच 21 नवंबर तक के लिए जोड़ा गया है। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर मध्य रेलवे के विभिन्न स्टेशनों पर 32 प्रारंभिक विशेष ट्रेनों सहित 290 विशेष ट्रेन संचालित हो रही हैं। जबकि 132 त्यौहार विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी के साथ रेलवे ने खजुराहो-कुरुक्षेत्र ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाकर ट्रेन चलाई जा रही है। इस दौरान रेलवे द्वारा कोविड-19 को देखते हुए विशेष जागरूकता अभियान भी लगातार चलाया जा रहा है।

Tags

Next Story