केंद्रीय बजट से उम्मीद : ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉड गेज के लिए मिल सकती है पर्याप्त राशि

केंद्रीय बजट से उम्मीद : ग्वालियर-श्योपुर ब्रॉड गेज के लिए मिल सकती है पर्याप्त राशि
X

ग्वालियर। यह साल चुनावी है, ऐसे में 1 फरवरी को होने वाले केंद्रीय बजट में रेलवे के क्षेत्र में ग्वालियर चंबल अंचल को बड़ी सौगात मिल सकती है। इस वर्ष लोकसभा चुनाव है। ऐसे में अमृत भारत समेत नई रेल परियोजनाओं के लिए पर्याप्त धनराशि की उम्मीद की जा रही है।

लोगों को और जनप्रतिनिधियों को क्षेत्र में रेल सेवाओं का विस्तार करने और ग्वालियर श्योपुर ब्रॉड गेज को तेजी से पूर्ण करने की उम्मीद है । बजट में ग्वलियर श्योपुर ब्रॉड गेज के लिए पर्याप्त राशि मिलने की संंभावना है। भिंड, ग्वालियर के सांसद काफी समय से क्षेत्र में रेल सेवाएं बढ़ाने और ब्रॉडगेज को शीघ्र पूरा किए जाने की मांग केंद्रीय रेल मंत्री से कर चुके हैं। जनप्रतिनिधियों को बुधवार को पेश किए जाने वाले बजट में उम्मीद है कि शिवपुरी और भिंड ट्रैक पर ट्रेने बढ़ाई जा सकती है । अभी भिंड तथा शिवपुरी ट्रैक पर गिनी चुनी ट्रेनें ही चल रही है। ट्रेनें बढ़ाए जाने से इस क्षेत्र के लोगों को सुविधाएं मिलेगी। भिंड सांसद पूर्व में भी इस क्षेत्र को प्रदेश तथा देश की राजधानी से रेल सेवा से जुड़े जाने की मांग कर चुकी हैं। वहीं श्योपुर -ग्वालियर ब्रॉडगेज के लिए करीब 2900 करोड़ रुपए का बजट स्वीकृत किया गया था। 2023-24 में 660 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे,जबकि इसके बीते वर्ष इस लाइन के लिए मात्र 700 करोड़ रूपए स्वीकृत किए गए थे।

अयोध्या के लिए मिल सकती है सौगात

ग्वालियर सांसद विवेक शेजवलकर रेलमंत्री से अयोध्या के लिए ट्रेन चलाने की मांग कर चुके है। क्योंकि ग्वालियर से सीधे अयोध्या के लिए कोई ट्रेन नहीं है। उधर चौथी लाइन के लिए भी राशि स्वीकृूत की जा सकती है।

रेल बजट को लेकर लोगों की उम्मीद

रेल बजट में गरीबों के हितों को ध्यान में रखा जाना चाहिए। उम्मीद है कि यात्री टिकट के साथ ही माल भाड़े में भी रियायत मिलेगी। इससे महंगाई पर भी अंकुश लगेगा। साथ ही आम जनता को भी लाभ मिलेगा।

अमन परमार

रेल बजट में मोदी सरकार को यात्रा में छूट देनी चाहिए। महानगरों के लिए रेल कनेक्टिविटी को बढ़ाने के लिए एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या बढ़ाने के लिए बजट में प्रावधान किया जाए।

एपी नायक

सेवानिवृत्त सीटीआई

Tags

Next Story