ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई का आक्रमक प्रदर्शन, पुलिस ने वाटर केनन से रोका हंगामा
ग्वालियर। ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी में गुरुवार को एनएसयूआई ने आक्रमकता से प्रदर्शन किया। इस दौरान यूनिवर्सिटी में कुलपति अविनाश तिवारी की कार्य परिषद् की बैठक चल रही थी पुलिस को एनएसयूआई के हंगामा करने की पहले से ही सूचना थी जिसको लेकर पुलिस ने बैरिकेड्स और फाॅर्स लगाकर रखा था। एनएसयूआई के सैकड़ों कार्यकर्ता गोविंदपुरी चौराहे से इकट्ठा होते हुए जीवाजी विश्वविद्यालय के मुख्य गेट पर आ गए। यहां उन्होंने नारेबाजी करते हुए पुलिस द्वारा लगाई गई विश्वविद्यालय के गेट के बाहर की बैरिकेडिंग को तोड़ने की कोशिश की और अंदर विश्वविद्यालय के घुसने का प्रयास किया। हालांकि मौके पर पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए बल प्रयोग करते हुए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जेयू पर डिग्री घोटाले के लगाए आरोप -
एनएसयूआई के कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सड़क पर बैठ गए। पुलिस ने तत्काल कुछ उग्र हो रहे एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें थाने भेज दिया। प्रदर्शन कर रहे हैं एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिस के बूते विश्वविद्यालय प्रबंधन अपनी करगुजारियों को छुपाने की कोशिश कर रहा है। आपको बता दें कि ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय में एनएसयूआई लगातार लामबंद होकर विश्वविद्यालय प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खुले हुए हैं। एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि विश्वविद्यालय में निजी 400 कॉलेजों को संबद्धता देने में नियम कायदाओं को ताक पर रखकर भ्रष्टाचार करके संबद्धता दी है। इसी तरह नर्सिंग परीक्षा घोटाला, एमबीबीएस की फर्जी डिग्री घोटाला सहित तमाम मुद्दों को लेकर आज एनएसयूआई ने विश्वविद्यालय में प्रदर्शन कर हड़कंप मचा दिया।
कुछ कार्यकर्ताओं को लिया अभिरक्षा में -
एडिशनल एसपी ग्वालियर ऋषिकेश मीणा ने बताया की एनएसयूआई के लगभग 200 कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी का घेराव कर लिया था। उन्हें समझाइश देकर रोकने का प्रयास किया। लेकिन वह बैरिकेड्स तोडकर परिसर में घुसने का प्रयास किया उन्हें रोकने के लिए वाटर केनन का उपयोग किया और कुछ कार्यकर्ताओं को अभिरक्षा में लिया है। पूरे मामले के निपटारे के बाद वैधानिक कार्यवाही करेंगे।