होली के लिए ग्वालियर से चलने वाली सभी प्रमुख ट्रेनें हुईं फुल
ग्वालियर। चार दिन बाद होली का त्योहार है और इसका असर रेलवे पर दिखाई दे रहा है। त्योहार को देखते हुए कई ट्रेनों की सीटें बुक होने लगी हैं। इसी के चलते ग्वालियर से आने-जाने वाली लगभग सभी प्रमुख ट्रेनों में सामान्य स्लीपर श्रेणी के कंफर्म टिकट मिलना अब संभव नहीं है। अभी से ट्रेनों में वेटिंग के टिकट मिल रहे हैं। हालांकि, रेलवे अधिकारियों का कहना है कि होली में स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है, लेकिन उससे भी यात्रियों को कोई राहत मिलती दिखाई नहीं दे रही है।
24 मार्च को होलिका दहन है और 25 मार्च को होली खेली जाएगी। होलिका दहन से पूर्व ही लोगों के आने-जाने का सिलसिला शुरू हो जाता है। इसके लिए लोगों ने दो-दो महीने पहले से आरक्षण करवा लिए थे। अब होली में 4 दिन शेष रह गए हैं। इसके चलते आरक्षण काउंटर पर लोगों की भीड़ लगी हुई है, लेकिन अब उन्हें कन्फर्म सीट नहीं मिल पा रही है। अधिकांश ट्रेनें फुल हो चुकी हैं। लंबी दूरी की ट्रेनों में तो नो रूम की स्थिति बन गई है। कन्फर्म सीट तो किसी ट्रेन में मिल ही नहीं रही है।
बुंदेलखंड, बरौनी और चंबल में स्थिति ज्यादा खराब
सबसे ज्यादा रश प्रयागराज और बिहार जाने वाली ट्रेनों में है। इनमें लंबी वेटिंग लिस्ट ने लोगों को परेशान कर रखा है। 24 से 26 मार्च तक तक इन ट्रेनों में लंबी वेटिंग है। यही स्थिति दिल्ली और मुंबई से सिटी आने वाली ट्रेनों में भी है।
ट्रेनों की स्थिति--22 मार्च को
ग्वालियर से मुंबई की ट्रेनों में
- ट्रेन स्लीपर तृतीय श्रेणी
- -अमृतसर-दादर एक्सप्रेस- 114 40
- -मंगला एक्सप्रेस- 39 12
- -पंजाब मेल- 55 6
- -राजधानी एक्सप्रेस 1
ग्वालियर से भोपाल
ट्रेन स्लीपर तृतीय श्रेणी
-केरला एक्सप्रेस- 23 12
-कर्नाटक एक्सप्रेस- 65 15
-दक्षिण एक्सप्रेस- 14 8
-श्रीधाम एक्सप्रेस- 40 20
ग्वालियर से दिल्ली-
ट्रेन स्लीपर तृतीय श्रेणी
-गोवा एक्सप्रेस 41 3
-गोंडवाना एक्सप्रेस 23 10
-तमिलनाडु एक्सप्रेस 32 9
-उज्जैनी एक्सप्रेस 21 10
-कर्नाटक एक्सप्रेस 61 24
-चंबल एक्सप्रेस 79 12
-बरौनी मेल 170 46
कल से चलेगी स्पेशल ट्रेन
होली पर्व के लिए रेलवे प्रशासन ने पुरी-निजामुद्दीन और विशाखापट्नम-निजामुद्दीन के बीच दो फेरे के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। दोनों ही ट्रेनें ग्वालियर से होकर चलेंगी। रेलवे प्रशासन होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन पुरी-निजामुद्दीन-पुरी के मध्य दो फेरे के लिए पुरी से 08475 नंबर के साथ तथा निजामुद्दीन से 08476 नंबर के साथ चलाएगी। 08475 पुरी-निजामुद्दीन होली स्पेशल पुरी से 22 एवं 29 मार्च तथा 08476 निजामुद्दीन-पुरी होली स्पेशल निजामुद्दीन से 23 एवं 30 मार्च को चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एस.एल.आर / एसएलआरडी, 4 सामान्य, 7 स्लीपर, 6 एसी, 2 एसी सहित कुल 21 कोच होंगे। यह ट्रेन पुरी से सुबह 4.35 बजे रवाना होकर खुर्दा रोड, भुवनेश्वर, नारज मार्थापुर, ढेकानाल, अंगुल, रेडोखोल, संबलपुर सिटी, झारसुगड़ा रोड, बिलासपुर, कटनी मुरवारा, दमोह, सागर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, ग्वालियर,आगरा कैंट, मथुरा होते हुए हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में भी यह ट्रेन इसी रूट पर निर्धारित स्टेशनों पर रुकते हुए वापस पुरी जाएगी। विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन-विशाखापट्नम के मध्य चलने वाली होली स्पेशल ट्रेन ग्वालियर के रास्ते होकर चलेगी। होली स्पेशल सुपर फास्ट ट्रेन के मध्य दो फेरे के लिये चलाई जाएगी। यह गाड़ी विशाखापट्टनम से 08571 नंबर के साथ तथा निजामुद्दीन से 08572 नंबर के साथ चलेगी। ट्रेन नंबर 08571 विशाखापट्टनम-निजामुद्दीन होली स्पेशल विशाखापट्टनम से 23 एवं 30 मार्च तथा 08572 निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम होली स्पेशल निजामुद्दीन से 24 एवं 31 मार्च को चलेगी।