अमित शाह ने सोलह प्रत्याशियों की बैठक में दिया जीत का मंत्र
ग्वालियर। राजनीति के चाणक्य एवं देश के गृहमंत्री अमित शाह हर हाल में मध्य प्रदेश में चुनाव जीतना चाहते हैं । वे प्रदेश का न सिर्फ लगातार दौरा कर रहे हैं बल्कि बूथ स्तर पर चल रही तैयारियों को लेकर सत्ता और संगठन में तालमेल बैठाकर कार्य ले रहे हैं। इससे कार्यकर्ताओं में जोश भर रहा है।
इस बीच शनिवार को ग्वालियर चंबल संभाग के दौरे के दौरान उन्होंने पहले चार विधानसभाओं में तूफानी सभाएं ली फिर देर रात ग्वालियर में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के निवास पर सोलह विधानसभाओं के प्रत्याशियों के साथ वन-टू-वन बैठक की। बैठक में ग्वालियर, मुरैना एवं भिंड जिले की विधानसभाओं के 16 प्रत्याशियों के अलावा केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, जिला प्रभारी वेदप्रकाश शर्मा, विजय दुबे, विधानसभा प्रभारी, संयोजक और सभी जिला अध्यक्ष मौजूद रहे। बैठक में श्री साह ने एक-एक कर सभी प्रत्याशियों से उनके विधानसभा क्षेत्र की जानकारी ली और स्पष्ट शब्दों में कहा कि हम सिर्फ जीतने के लिए चुनाव मैदान में हैं इसलिए अभी भी जो कमियां रह गई है उन्हें दूर करें और वरिष्ठ नेतृत्व को अवगत कराते रहें। इसके साथ ही बैठक में यह भी कहा गया की 8 नवंबर को मुरैना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा के लिए अच्छी संख्या में लोग पहुंचना चाहिए ताकि प्रधानमंत्री का संदेश सभी विधानसभाओं में पहुंच सके।
अमित शाह द्वारा जीत के मंत्र के रूप में बूथ पर कार्यकर्ताओं की तैनाती के साथ अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित करने की बात भी जोरदारी से कही गई। उनका स्पष्ट कहना था कि मतदान के दिन यदि दोपहर 1 बजे से तक 45 प्रतिशत मतदान करा लिया तो समझ लो जीत सुनिश्चित है।