ग्वालियर आएंगे अमित शाह, 400 कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

ग्वालियर आएंगे अमित शाह, 400 कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र
X

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 

ग्वालियर। राजनीति के चाणक्य माने जाने वाले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुुनाव की तर्ज पर लोकसभा चुुनाव में भी मध्यप्रदेश में खासे सक्रिय होने जा रहे है। लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार 25 फरवरी को वह ग्वालियर चंंबल अंचल की चार लोकसभा सीटों के लगभग 400 कार्यकर्ताओं की बैठक लेकर जोश भरने के साथ जीत का मंत्र देंगे। श्री शाह रविवार दोपहर 12 बजे ग्वालियर में ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की चार लोकसभा सीटों ग्वालियर, भिंड, मुरैना एवं गुना के पदाधिकारियों, प्रबंध समिति, कोर समिति, सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, संगठन प्रभारी, जिला प्रभारियों को संबोधित करेंगे। साथ ही इनके साथ संवाद भी होगा जिसमें कार्यकर्ता अपनी बात रखेंगे। बैठक पूरी तरह लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर रणनीति के लिए है। जिसमें विधानसभा की तरह कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम होगा। केन्द्रीय गृहमंत्री शहर में ढाई घंटे रहेंगे तो इस दौरान शहर हाई सिक्युरिटी जोन में बदल जाएगा और 1500 जवान व अफसर सुरक्षा की कमान संभालेंगे।

बैठक की तैयारियों का लिया जायजा

25 फरवरी को केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आगमन को लेकर शनिवार को ग्वालियर में भाजपा क प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद, ग्वालियर-चंबल क्लस्टर के प्रभारी भूपेन्द्र सिंह, संंभाग प्रभारी विजय दुबे होटल आदित्याज में पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। इस दौरान केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के ढाई घंटे शहर में रहने के दौरान आगमन और प्रस्थान से लेकर बैठक तक की एक-एक बिंदु पर रणनीति बनाकर उसे अमल में लाने के लिए निर्देशित किया है।

100-100 नेता व कार्यकर्ता बैठक में होंगे

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ग्वालियर-चंबल क्लस्टर की बैठक में करीब चार सौ नेता-कार्यकर्ताओं से बात करेंगे। चार लोकसभा ग्वालियर, भिंड, मुरैना व गुना से प्रत्येक लोकसभा क्षेत्र से 100-100 नेता व कार्यकर्ता बैठक में होंगे। इनके अलावा प्रबंध समिति, कोर समिति, प्रदेश शासन के मंत्रीगण, सांसद, संभाग प्रभारी, जिला प्रभारी, क्लस्टर प्रभारीगण, जिलाध्यक्ष एवं अन्य पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

बूथ पर वोट बढ़ाने होगी चर्चा

इस क्लस्टर बैठक में एक-एक बूथ पर वोट बढ़ाने के लिए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह नेता व कार्यकर्ताओं को मंत्र देंगे। उनको बताएंगे कि किस तरह काम कर वह वोट बढ़ा सकते हैं। जिससे पहले से भी अच्छी तरह भाजपा जीत हासिल करे। बैठक में कार समिति व प्रबंध समिति के प्रभारी व क्लस्टर प्रभारीगणों को जिम्मेदारियों का भी वितरण किया जाएगा। यहां अमित शाह कुछ लोगों से तैयारियों को लेकर सवाल-जवाब भी कर सकते हैं या जिला या विधानसभा व लोकसभा स्तर पर कोई परेशानी के संबंध में भी पूछ सकते हैं।ेे

काफिला निकालकर सुरक्षा व्यवस्था को परखा

पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को परखने के लिए उन मार्गों से काफिला निकाला जहां से गृहमंत्री का कारकेड निकलेगा। सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रुप देकर जवान और अधिकारियों की डयूटी चिन्हित कर दी गई है।

केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दो घंटे के दौरे को लेकर पुलिस व जिला प्रशासन तैयारियोंं में जुटा हुआ है। शनिवार को आधा सैकड़ा के करीब वाहनों का काफिला सिविल हवाई अड्डे से कार्यक्रम स्थल होटल आदित्याज तक निकाला। काफिले में वरिष्ठ अधिकारियों के वाहनों के अलावा पायलट वाहन और एम्बुलेंस शामिल थी। जिन रास्तों से काफिला गुजरेगा वहां पर रविवार सुबह की पुलिस के जवान अपना मोर्चा संभाल लेंगे। जिन रास्तों से काफिला गुजरेगा वहां बहुमंजिला भवनों पर भी पुलिस की नजर रहेगी और यहां पर हथियारोंं व दूरबीन से लैस जवान तैनात किए जाएंगे। व्हीआईपी भ्रमण के दौरान ड्रोन उड़ाना प्रतिबंधित रहेगा। व्हीआईपी भ्रमण के दौरान एयरपोर्ट से लेकर दीनदयाल नगर चौराहा तक का मार्ग पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा। पुलिस नियंत्रण कक्ष में शनिवार को अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था में रहने वाले अधिकारियों व जवानों की डयूटी को अंतिम रुप दिया। व्हीआईपी भ्रमण के दौरान सभी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

इन मार्गों से निकलेगा यातायात

* भिंड और मालनपुर की ओर से आने वाले वाहन लक्ष्मणगढ़ पुल से बायपास होते हुए बेहटा पुलिस चौकी, बड़ागांव, मोहनपुर तिराहा, आर्मी एरिया, छह नम्बर चौराहा, सात नम्बर चौराहा से होते हुए शहर में प्रवेश कर सकेंगे।

* भिंड व मालनपुर की ओर जाने वाले वाहन गोला का मंदिर चौराहा से सात नम्बर चौराह, छह नम्बर चौराहा, आर्मी एरिया मोहनपुर तिराहा बड़ागांव बेहटा पुलिस चौकी, लक्ष्मणगढ़ पुल से होते हुए मालनपुर भिंड जा सकेंगे।

पुलिस प्रशासन की अपील

व्हीआईपी भ्रमण के दौरान पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील कि है कि वह सिविल एयरपोर्ट से लेकर एयरपोर्ट तिराहा, दीनदयाल नगर चौराहा तक का मार्ग व दीनदयाल नगर चौराहा से गोला का मंदिर चौराहा पर यातायात का अधिक दबाव रहेगा। अत: असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्ग का उपयोग करें।

त्रि-स्तरीय रहेगा सुरक्षा घेरा

केन्द्रीय गृह मंत्री को जेड प्लस सुरक्षा मिली है और उनकी सुरक्षा का त्रिस्तरीय घेरा बनाया जा रहा है। सबसे पहले जेड प्लस सुरक्षा उसके बाद क्राइम ब्रांच की टीम और फिर पुलिस जवान और अधिकारी तैनात रहेंगे।

Tags

Next Story