श्री अचलेश्वर महादेव न्यास नहीं मनाएगा अन्नकूट

श्री अचलेश्वर महादेव न्यास नहीं मनाएगा अन्नकूट
X

ग्वालियर, न.सं.। शहर में फैलते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए श्री अचलेश्वर महादेव सार्वजनिक न्यास ने निर्णय लिया है कि इस बार लोगों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए 23 नवंबर सेामवार को पूर्व घोषित अन्नकूट महोत्सव का आयोजन नहीं किया जाएगा। न्यास के पदाधिकारियों ने कहा है कि न्यास द्वारा ऐसा कोई भी कार्य नहीं किया जाएगा जिससे लोग संकट में पड़ जाए।

उल्लेखनीय है कि अचलेश्वर महादेव मंदिर पर आयोजित होने वाला अन्नकूट बहुत बड़े स्तर पर होता है। इस अन्नकूट में हजारों-लाखों लोग प्रसाद ग्रहण करने के लिए आते हैं। लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण यह महोत्सव सभी को संकट में डाल सकता है, अत: इस बार यह महोत्सव आयोजित नहीं किया जाएगा। पत्रकारों से चर्चा करते हुए पदाधिकारियों ने कहा है कि अचलेश्वर मंदिर के गर्भ ग्रह को नहीं खोला गया है। किसी भी भक्त को पिंडी छूने की छूट नहीं दी गई है। मंदिर में बिना मास्क के किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक कोरोना की दवा नहीं आ जाती तब तक मंदिर का गर्भ ग्रह नहीं खोला जाएगा। पत्रकार वार्ता में न्यास के अध्यक्ष हरीदास अग्रवाल, उपाध्यक्ष विजय कब्जू, सचिव भुवनेश्वर वाजपेयी एंव कोषाध्यक्ष रामनाथ अग्रवाल आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story