शादी में मेहमान बनकर पहुंचे आंतरी थाना प्रभारी, वधु के पांव पूजकर दिया आशीर्वाद

ग्वालियर। पुलिस अधिकारियों को अब तक आपने चोर-गुंडों बदमाशों को पकड़ते देखा होगा। इस बार आंतरी में पुलिस का मानवीय चेहरा सामने आया है। जहां आंतरी प्रभारी ने अपनी पत्नी और परिवार सहित एक बेटी की शादी में शामिल होकर वर -वधु के पैर पूजकर आशीर्वाद दिया।
यह मामला ग्वालियर के आंतरी थाना क्षेत्र के ग्राम बझेरा कोटवार गांव का है, यहां बीते मंगलवार 7 फरवरी को बंटी मिर्धा की बेटी अंजली की शादी थी। इसमें तरी थाना प्रभारी दीपक सिंह भदौरिया ने समाज में महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनशील पैदा करने के उद्देश्य से संदेश दिया। उन्होंने वर-वधु को उपहार भी दिया।
बता दें कि थाना प्रभारी आंतरी उप निरीक्षक दीपक सिंह भदौरिया ने थाना आंतरी में लगभग 20 वर्ष से पुलिस व प्रशासन का लगातार सहयोग कर रहे है। उन्होंने ग्राम बझेरा के कोटवार बंटी मिर्धा की बेटी अंजलि की शादी में समाज में महिलाओं और बच्चियों के प्रति संवेदनशीलता पैदा करने के उद्देश्य से बेटी के पैर पूज कर समाज को महिलाओं और बच्चों के प्रति संवेदनहीनता पैदा करने का संदेश दिया। इस शादी में पूरा स्टाफ शामिल हुआ था।
