विश्वकर्मा अवार्ड के लिए आवेदन शुरू, श्रेष्ठ कलाकृतियों को मिलेगा पुरस्कार

विश्वकर्मा अवार्ड के लिए आवेदन शुरू, श्रेष्ठ कलाकृतियों को मिलेगा पुरस्कार
X

ग्वालियर। जिले के सिद्धहस्त शिल्पियों से राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के लिये कलाकृतियां मांगी गई हैं। इन पुरस्कारों के लिये आवेदन आगामी 30 अप्रैल तक जिला स्तर पर प्रस्तुत किए जा सकेंगे। आवेदन पत्र मेला परिसर स्थित संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय अथवा जिला पंचायत परिसर स्थित जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के कार्यालय में जमा करने होंगे। कलाकृति निर्माण एवं जिला स्तर पर जमा करने की तिथि 30 सितम्बर 2021 रखी गई है।

राज्य स्तरीय विश्वकर्मा पुरस्कार के तहत एक लाख रूपए का प्रथम, 50 हजार रूपए का द्वितीय एवं 25 हजार रूपए का तृतीय पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। इसके अलावा प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में 15 – 15 हजार रूपए के तीन पुरस्कार शिल्पियों को दिए जायेंगे। मध्यप्रदेश में निवासरत शिल्पी इन पुरस्कार के लिये आवेदन प्रस्तुत कर अपनी कलाकृतियां भेज सकते हैं। शिल्पी का पंजीयन व निवास अनुशंसा करने वाले जिले में ही होना चाहिए। विस्तृत जानकारी के लिये मेला परिसर स्थित संत रविदास मध्यप्रदेश हस्तशिल्प एवं हथकरघा विकास निगम के कार्यालय में संपर्क किया जा सकता है।

Tags

Next Story