फर्जी दस्तावेज से प्रशासन थे अशोक सिंह, उपायुक्त सहकारिता की रिपोर्ट में खुलासा
ग्वालियर, विशेष प्रतिनिधि। प्रदेश में कमलनाथ सरकार के रहते अपैक्स बैंक के प्रशासक बनाए गए अशोक सिंह को लेकर पूर्व विधायक रसाल सिंह द्वारा की गई शिकायत के बाद उपायुक्त सहकारिता ग्वालियर ने 30 जून को अपनी जांच रिपोर्ट आयुक्त सहकारिता को भेजी है। जिसमें उन्हें कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर नियुक्ति का दोषी पाया गया है। इस पर उन्हें छह साल के लिए निष्कासन करने का प्रस्ताव दिया गया है।
उल्लेखनीय है कि अपेक्स बैंक के प्रशासक के रूप में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अशोक सिंह की नियुक्ति तत्कालीन कमलनाथ सरकार ने की थी। जिसमें आरोप है कि उन्होंने कूटरचित दस्तावेज लगाए हैं। इसकी शिकायत भाजपा नेता व पूर्व विधायक रसाल सिंह ने मुख्यमंत्री के साथ टीटीनगर थाने में की थी। बाद में हुई जांच में दस्तावेज कूटरचित पाए गए। इसलिए उन्हें निष्कासित करने का प्रस्ताव आयुक्त सहकारिता को भेजा गया है।