ग्वालियर थाने में रिश्वत लेते एएसआई गिरफ्तार
X
By - स्वदेश डेस्क |16 July 2020 3:16 PM IST
Reading Time: ग्वालियर। कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर रिश्वत मांग रहें एक एएसआई को लोकायुक्त पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उपनगर ग्वालियर के किलागेट थाने में पदस्थ एएसआई आरपी गुनकर को लोकायुक्त पुलिस ने ट्रेप किया है।
जानकारी के अनुसार एएसआई गुनकर एक महिला पुष्पा तोमर से कोर्ट में चालान पेश करने के नाम पर चार हजार रूपए रिश्वत मांग रहे थे। जिसकी शिकायत महिला ने लोकायुक्त में की थी। पीड़िता की शिकायत के बाद आज जब गुनकर ने महिला को फोन कर रिश्व लेने के लिए बुलाया तो महिला ने इसकी जानकारी लोकायुक्त को दी।इसके बाद महिला लोकायुक्त की टीम डीएसपी प्रद्युमन पराशर के नेतृत्व में थाने पहुंची। महिला ने जैसे ही एएसआई के हाथ में रूपए रखें लोकायुक्त की टीम ने गुनकर को दबोच लिया और उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी।
Next Story