आजाद अध्यापक संघ ने मुख्यमंत्री को दिया ज्ञापन
X
By - स्वदेश डेस्क |6 Sept 2020 2:22 PM
ग्वालियर, न.सं.। आजाद अध्यापक शिक्षक संघ ग्वालियर द्वारा शनिवार को अध्यापक शिक्षक संवर्ग की लम्बित मांगों के लिए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नाम जिलाधीश कौशलेन्द्र विक्रम सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी विकास जोशी को दिया। ज्ञापन में अंशदायी पेंशन योजना के स्थान पर पुरानी पेन्शन योजना लागू करना, लम्बित एरियर का भुगतान करने, क्रमौन्नति देने, वेतन का भुगतान समय पर करने, ड्यूटी करने वाले शिक्षकों को कोरोना योद्धा घोषित करने जैसी मांगे शामिल थीं। ज्ञापन देने वालो में जिलाध्यक्ष डॉ. सरिता शर्मा, संजीव चतुर्वेदी, मुकेश शर्मा एवं वंदना शर्मा आदि शामिल रहे।
Next Story