ग्वालियर में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल, किया विरोध

ग्वालियर में निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने की हड़ताल, किया विरोध
X

ग्वालियर। राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के विरोध में बैंक कर्मियों ने दो दिन की देश व्यापी हड़ताल घोषित की। देश व्यापी हड़ताल के पहले दिन आज शहर में भी इसका असर देखने को मिला। बैंक कर्मियों ने महाराज बाड़ा पर एकत्र हो अपना विरोध जताया।

बैंक कर्मियों का कहना है की राष्ट्रीयकृत बैंकों का निजीकरण किया जाना गलत है। बैंकों का निजीकरण स्वीकार नहीं किया जाएगा। बैंक यूनियनों का दावा है की देश भर में करीब 10 लाख कर्मचारी इस बैंक हड़ताल में शामिल हुए है। बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है की वित्तमंत्री ने दो बैंकों के साथ एक बीमा कंपनी के निजीकरण का फैसला किया गया है जिसका हम पुरजोर विरोध करते हैं। मुख्य श्रम आयुक्त के साथ बैठक का कोई परिणाम नहीं निकलने के कारण यह हड़ताल की जा रही है।

ये हड़ताल कल मंगलवार को भी जारी रहेगी। शहर में बैंक कर्मियों के हड़ताल पर जाने से बैंकिंग कार्य अवरुद्ध हुआ। जिससे आमजनों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। बैंक यूनियन के नेताओं का कहना है की जब तक सरकार निजीकरण का प्रस्ताव वापिस नहीं लेती तब तक विरोध जारी रहेगा।

Tags

Next Story