स्टार्ट अप्स के लिए बैंकिंग कार्यशाला सम्पन्न, HDFC के अधिकारीयों ने दी जानकारी

स्टार्ट अप्स के लिए बैंकिंग कार्यशाला सम्पन्न, HDFC के अधिकारीयों ने दी जानकारी
X

ग्वालियर। स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर के तत्वाधान में आज बुधवार को मोती महल स्थित ड्रीम हैचर इंक्यूबेशन सेंटर में स्टार्टअप्स के लिये बैंकिंग सुविधाओ से परिचित कराने के उदेश्य से एक दिवसीय बैंकिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विशेष से रुप से एचडीएफसी बैंक के अधिकारियो नें स्टार्टअप्स के बीच पहुंच कर उन्हे बैंकिंग सुविधाओ के बारे में विस्तार से बताया।



कार्यशाला के माध्यम से विषय विशेज्ञयो द्वारा स्टार्ट अप्स को बैंकिंग सेक्टर में आने वाली समस्याओं के हल प्रदान करने के साथ लोन प्रक्रिया, बैंक से मिलने वाली विभिन्न सहायताएं, करेंट अकाउंट, सीएसआर ग्रांट इत्यादि के सम्बंध में भी जानकारी उपलब्ध करवाई गई। कार्यशाला में बडी संख्या में ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर से अनुबंधित स्टार्टअप्स नें भाग लिया।

कार्यशाला मे मुख्य वक्ता के रुप में एचडीएफसी के व्यवसाय विकास प्रबंधक श्री पार्थिव गांधी सहीत एचडीएफसी से श्री सुबीर बनर्जी, श्री पंकज शर्मा और श्री अंकित अग्रवाल भी विशेष रुप से उपस्थित थे। कार्यशाला में विषय विशेज्ञयो द्वारा स्टार्टअप्स के लिये शुरू की गई विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों के साथ-साथ आसान बैंकिंग लाभ जैसे कि मुफ्त व्यापार डेबिट कार्ड, पूर्व स्वीकृत ऋण, एफडी समर्थित क्रेडिट कार्ड आदि के बारे में विस्तार से समझाया गया। कार्यशाला के अंत में विषय विशेज्ञयो द्वारा स्टार्टअप्स की जिज्ञासाओ का भी समाधान किया गया।

गौरतलब है कि ग्वालियर स्मार्ट सिटी द्वारा संचालित ड्रीम हैचर इंक्युबेशन सेंटर द्वारा युवा उद्यमियों को प्रोत्साहन व मार्गदर्शन प्रदान किया जा रहा है। नियमित अंतराल पर पंजीकृत स्टार्ट अप्स के लिए मेंटॉर सेशन, टेक्निकल गाइडेन्स, वेंचर कैपिटलिस्ट मीट इत्यादि का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य स्टार्ट अप्स को हर सम्भव सहायता मुहैया कराना है।

Tags

Next Story