मप्र चुनाव विशेष : सम्पत्ति विरूपण की कार्रवाई कर ग्वालियर में हटाए बैनर-पोस्टर- वॉल पेंटिंग
X
By - Swadesh News |11 Oct 2023 4:22 PM IST
ग्वालियर। चुनाव आचार संहिता लागू होने के बाद सम्पत्ति विरुपण नियम के तहत निगम मदाखलत अमले द्वारा शहर में लगे पोस्टर, बैनर, होर्डिंग, दीवारों पर लिखाई वॉल पेंटिंग आदि हटाने कार्रवाई शुरू हो गई। जिसके चलते महाराज बाड़े, शिंदे की छावनी, बहोड़ापुर, मुरार, बारादरी, गोले का मंदिर, दीनदयाल नगर, हजीरा, किलागेट, पडाव क्षेत्र, फूलबाग सहित विभिन्न चौराहों पर कार्रवाई होती देखी गई।
Next Story