शिविरों में 972 हितग्राहियों को वितरित किया लाभ

शिविरों में 972 हितग्राहियों को वितरित किया लाभ
X
इसमें बम भोले की बगिया में 485 और कैथ वाली बगिया में 487 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया।

ग्वालियर | विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत सोमवार को बम भोले की बगिया और कैथ वाली बगिया में शिविरों का आयोजन किया गया। वार्ड छह, नौ व 10 के लिए लगाए गए इन शिविरों में 972 हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ वितरित किया गया। इसमें बम भोले की बगिया में 485 और कैथ वाली बगिया में 487 हितग्राहियों को लाभ वितरण किया गया। दोनों स्थानों पर शिविर के दौरान विशेष रूप से तैयार किए गए रथों के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबोधन का प्रसारण किया गया।


शिविरों में लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा का वितरण किया गया। शिविर में आंखों की जांच, बीपी, शुगर सहित कई जांचें की गईं। इसके साथ ही हितग्राहियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उनको दवाओं का वितरण भी किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान निगम के स्वास्थ्य अमले द्वारा विभिन्न वार्डों में स्वच्छता से संबंधित कार्य कर आमजन को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके तहत वार्ड नौ रानीपुरा में आमजन से गीला एवं सूखा कचरा अलग देने तथा क्षेत्रीय नागरिकों को गीला और सूखा कचरे अलग-अलग कचरा वाहन में देने के बारे में अवगत कराया गया। शिविर में अपर आयुक्त विजय राज, उपायुक्त डा. प्रदीप श्रीवास्तव, पूर्व पार्षद केशव मांझी, मनमोहन पाठक, जय सिंह सोलंकी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण उपस्थित रहे। मंगलवार को क्षेत्र क्रमांक तीन के अंतर्गत वार्ड सात, आठ व 15 के लिए शराब गोदाम के पास जती की लाइन एवं सोना गार्डन लूटपुरा में कैंप आयोजित किए जाएंगे।

Tags

Next Story