बेरजा को मिलेगा स्टेडियम: तोमर
ग्वालियर, न.सं.। केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के ग्राम बेरजा में शनिवार को तीन करोड़ सात लाख रूपए लागत के छह बिस्तरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की आधारशिला रखी। साथ ही बेरजा रोड़ से छेंकुर होते हुए सुपावली तक 2.60 किलोमीटर लम्बी डामरीकृत सडक़ सहित लगभग 6 करोड़ 44 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया। उन्होंने बेरजा में स्टेडियम बनाने का आश्वासन भी दिया।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उद्यम उन्नयन योजना (पीएमएफएमई) के तहत उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा आयोजित हितग्राही सहभागिता सम्मेलन में राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के स्व-सहायता समूहों से जुड़ी 473 दीदियों को लगभग एक करोड़ 24 लाख रूपए की आर्थिक सहायता वितरित की। साथ ही उद्यानिकी विभाग द्वारा भी चार स्व-सहायता समूहों से जुड़ीं लगभग 40 दीदियों को 28 लाख 30 हजार रूपए से अधिक अनुदान राशि वितरित की गई।
इस अवसर पर मंत्री भारत सिंह कुशवाह, उत्तरप्रदेश के विधायक आकाश सक्सेना, जिला पंचायत की अध्यक्ष दुर्गेश कुंवर सिंह जाटव, जनपद पंचायत मुरार के अध्यक्ष दिलराज सिंह किरार, मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम सहित अन्य मौजूद रहे।
शहर की तर्ज पर हो रहा है क्षेत्र के गांवों का विकास: कुशवाह
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मंत्री श्री कुशवाह ने अपने उद्बोधन में कहा कि जहां अच्छी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होती हैं, वह क्षेत्र विकसित क्षेत्र कहलाता है। ग्वालियर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में इसी भाव के साथ सीएम राईज स्कूल, अच्छे अस्पताल, सडक़ों का जाल, हर घर में नल से जल और निर्वाध बिजली की सुविधा सरकार ने उपलब्ध कराई है। उन्होंने कहा कि इस लक्ष्य के साथ शहर की तर्ज पर गांवों का सुनियोजित विकास करने का प्रयास किया है।
बिल्हारा में किया 3.91 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन
केन्द्रीय मंत्री तोमर बेरजा में आयोजित हुए हितग्राही सहभागिता सम्मेलन के बाद ग्राम बिल्हारा पहुंचे। उन्होंने बिल्हारा में 3 करोड़ 91 लाख रूपए से अधिक लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। जिनमें एक करोड़ 12 लाख रूपए लागत से हुए तालाब का जीर्णोद्धार व लगभग 19 लाख रूपए लागत के सीसी रोड़, नालियाँ, आरसीसी नाला व दो खेत तालाब का लोकार्पण और 2 करोड़ 41 लाख रूपए की लागत से बनने जा रही जिगिनिया से बिल्हारा तक तीन किलोमीटर लम्बी डामरीकृत सडक़ और लगभग 19 लाख रूपए लागत से होने जा रहे वृक्षारोपण व पोषण वाटिका का निर्माण शामिल है।