30 को चलेगी पहली भारत गौरव ट्रेन, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं

30 को चलेगी पहली भारत गौरव ट्रेन, फाइव स्टार होटल जैसी मिलेंगी सुविधाएं
X

ग्वालियर,न.सं.। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्यालय से 30 अप्रैल को गोरखपुर की पहली निजी क्षेत्र की भारत गौरव ट्रेन चलेगी। लिंक हाफमैन बुश (एलएचबी) कोच वाली इस सुविधा संपन्न ट्रेन में वातानुकूलित (एसी) और शयनयान (स्लीपर) श्रेणी के कोच लगाए जाएंगे। कोचों के बाहर भारतीय संस्कृति की झलक दिखेगी और अंदर पूजा घर की सुविधा मिलेगी। भारत गौरव ट्रेन को संचालित करने की जिम्मेदारी इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) की होगी, जो यात्रियों के एक-एक सुविधाओं का ख्याल रखेगा। आइआरसीटीसी के परिचारक ही भ्रमण और दर्शन कराने से लगायत होटलों व धर्मशालाओं में ठहराने, सडक़ मार्ग से यात्रा कराने तथा खान-पान सहित सभी सुविधाओं की व्यवस्था करेंगे। ट्रेन के लिए 10 रात और 11 दिन का टूर पैकेज तैयार किया गया है। यात्री मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग, तिरुपति बालाजी मंदिर, रामनाथ स्वामी मंदिर (रामेश्वरम), मीनाक्षी मंदिर (मदुरै) का दर्शन और कन्याकुमारी के स्थानीय दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। ट्रेन में गोरखपुर के अलावा बस्ती, गोंडा, अयोध्या कैंट, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, प्रयागराज संगम, ऊंचाहार, रायबरेली, लखनऊ, कानपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई स्टेशन पर उतरने एवं चढऩे की सुविधा मिलेगी।

मासिक किस्त पर भी कर सकेंगे तीर्थाटन, टिकटों की बुकिंग शुरू

पैकेज की बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर की जाएगी। एसी सेकेंड 49, एसी थर्ड के 70 एवं स्लीपर के 648 बर्थ सहित कुल 767 बर्थ के लिए टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। इच्छुक यात्री एकमुश्त और मासिक किस्त पर भी लखनऊ गोमतीनगर स्थित कार्यालय या आईआरसीटीसी के वेबसाइट पर आनलाइन बुकिंग कर सकते हैं। एसी टू में प्रति व्यक्ति 47033 रुपये, एसी थर्ड में प्रति व्यक्ति यात्रा पर 35408 रुपये तथा स्लीपर में प्रति व्यक्ति यात्रा पर 21010 रुपये किराया निर्धारित है। पांच से 11 साल के बच्चों के किराये में रियायत दी जाएगी।

Tags

Next Story