आचार संहिता से 24 घंटे पहले करोड़ों के कामों का भूमि पूजन
ग्वालियर,न.सं.। नगरीय निकाय चुनाव की अधिसूचना संभवत: बुधवार को जारी हो सकती है। आचार संहिता लगने से पहले सरकार ने अपना खजाना खोल दिया है। नगरीय निकाय में होने वाले विकासकार्यों के लिए करोडो के टेंडर जारी किए हैं। सरकार जानती है कि जल्द ही आचार संहिता लगने वाली है, ऐसे में बारिश से पहले सडक़ों के निर्माण, मरम्मत और विकास कार्यों को कराने में चुनाव आचार संहिता आड़े नहीं आएगी। क्योंकि जिन कामों के वर्क ऑर्डर जारी हो गए हैं, उन्हें आचार सहिंता लगे होने के बाद भी नहीं रोका जा सकता।मंगलवार को ग्वालियर व ग्रामीण क्षेत्रों में 24 घंटे के अंदर करोड़ों रूपए के विकासकार्यो का भूमिपूजन जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने मंगलवार को शहर के वार्ड 62 व 64 की विभिन्न बस्तियों में लगभग 4 करोड़ 52 लाख रूपए लागत के विकास कार्यों की सौगातें दी। इन विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में श्री कुशवाह ने कहा कि शहर में शामिल हुए नए वार्डों (61 से 66) की सभी बस्तियों के सुनियोजित विकास के लिए विशेष कार्ययोजना बनाई जा रही है। इन वार्डों में विकास कार्यों के लिए राज्य शासन स्तर से लगातार धनराशि की मंजूरी मिल रही है।
इन कार्यो की होगी शुरु
-वार्ड 64 के अंतर्गत मोतीझील से हीरानगर तक पाइप लाईन द्वारा पेयजल प्रदाय कार्य 2 करोड़ 57 लाख रूपए की लागत से बिछाई जाएगी।
-पुरानी छावनी से अम्बेडकर पार्क तक 59 लाख 40 हजार रूपए की लागत से बनने वाली डाम्बरीकृत सडक़ कार्य
-पुरानी छावनी मार्ग, हीरानगर से हीरामन बाबा तक 39 लाख 25 हजार रूपए की लागत से बनने जा रही सीसी रोड़ निर्माण
-वार्ड 62 के अंतर्गत बेहटा में संभागीय कृषक प्रशिक्षण केन्द्र का भूमिपूजन किया। इस केन्द्र के निर्माण पर 95 लाख 71 हजार रूपए की राशि खर्च की जाएगी।
ग्वालियर में किए 7 करोड़ से अधिक राशि के भूमिपूजन
-ऊर्जा मंत्री ने 7 करोड़ 31 लाख रूपए की लागत के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन किया।
-आरामिल क्षेत्र में सामुदायिक भवन की छत एवं बाउण्ड्रीवॉल कार्य 5 लाख 80 हजार रूपए की लागत से किया जाएगा।
-जीवाजीगंज से न्यू शांतिनगर मार्ग के डाम्बरीकरण का कार्य 81 हजार 98 लाख
-चार शहर का नाका से वीर दुर्गादास राठौर प्रतिमा बिरलानगर तक डाम्बरीकरण कार्य एक करोड़ 86 लाख
-पीताम्बरा कॉलोनी डाम्बरीकरण कार्य 20 लाख रूपए
कोटेश्वर रोड़ काली माता मंदिर के पास कुशवाह समाज की धर्मशाला का भूमिपूजन 18 लाख 90 हजार
-मनोरंजनालय पार्क एवं तिकोनिया पार्क लागत 4 करोड़ 16 लाख का लोकार्पण किया।
वायु सेवा के क्षेत्र में ग्वालियर को मिली नई सौगातें
ग्वालियर को वायु सेवा के क्षेत्र में एक और सौगात मिली है। अब ग्वालियरवासियों को ग्वालियर से जबलपुर के लिए नई वायु सेवा उपलब्ध हो गई है। मंगलवार को जबलपुर से भोपाल और भोपाल से ग्वालियर वायुसेवा के साथ ही जबलपुर से बिलासपुर के लिये हवाई सेवा का शुभारंभ हुआ। केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जबलपुर से दो हवाई सेवाओं का शुभारंभ किया ।
वर्चुअली आयोजित वायु सेवा के शुभारंभ अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए।बाल भवन में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह, सांसद विवेक नारायण शेजवलकर, मुन्नालाल गोयल, भाजपा जिला अध्यक्ष कमल माखीजानी, पूर्व विधायक मदन कुशवाह व रमेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
सांसद ने किया आग्रह, पुणे की हवाई सेवा शुरु करें
क्षेत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया को वायु सेवाओं के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने पर बधाई देते हुए कहा कि ग्वालियर के लिए और प्रदेश भर के लिये यह प्रसन्नता की बात है कि जबलपुर से ग्वालियर और जबलपुर से बिलासपुर के लिये नई विमान सेवा प्रारंभ की जा रही है। श्री शेजवलकर ने यह भी आग्रह किया कि पुणे हवाई अड्डे पर किए जा रहे निर्माण कार्यों की वजह से कुछ दिनों से ग्वालियर से पुणे की हवाई सेवा बंद है, उसे शीघ्र अतिशीघ्र शुरू किया जाना चाहिए।