ग्वालियर : वार्ड 27 में 12 वोटों से हारी भाजपा प्रत्याशी, उठी री -काउंटिंग की मांग
ग्वालियर। ग्वालियर में नई नगर सरकार के लिए मतगणना जारी है। इस दौरान कुछ छुटपुट घटना देखने को मिली। सबसे ज्यादा हंगामा वार्ड क्रमांक 27 का रिजल्ट घोषित होने के बाद हुआ। जिसके बाद प्रशासन ने परिणाम को फिलहाल रोक दिया है।
दरअसल, वार्ड क्रमांक 27 से भाजपा प्रत्याशी यामिनी राणा 12 वोटों से हार गई। यहां से कांग्रेस प्रत्याशी लक्ष्मी सुरेश सिंह को जीत मिली है। परिणाम आने के बाद भाजपा नेता री-काउंटिंग की मांग करने लगे।जिसका पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता नीटू सिकरवार ने विरोध जताया। उन्होंने कहा कि री-काउंटिंग का औचित्य नहीं होता। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फिलहाल प्रशासन ने वार्ड का परिणाम रोक दिया है।
दूसरी ओर भाजपा नेता नवीन परांडे की पुलिस से झड़प हो गई। जिसके बाद पुलिस ने उन्हें मतगणना केंद्र से बाहर निकाल दिया। दरअसल, उनकी पत्नी यामिनी राणा वार्ड ने क्रमांक 44 से जीत दर्ज की है। जिनका जीत का सर्टिफिकेट लेने के लिए वह मतदान केंद्र जा रहे थे। उसी समय पुलिस ने उन्हें अंदर जाने से रोका। बहस के बाद पुलिस ने नवीन परांदे को केंद्र से बाहर निकाल दिया। इसके बाद उनके समर्थकों ने मौके पर हंगामा मचा दिया।