ग्वालियर चंबल में चुनावी शंखनाद, भाजपा की बैठक आज

ग्वालियर चंबल में चुनावी शंखनाद, भाजपा की बैठक आज
X
तीन केन्द्रीय मंत्री देंगे जीत का मंत्र

ग्वालियर,न.सं.। मिशन 2023 के लिए ग्वालियर चंबल अंचल राजनीतिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण ही नहीं बल्कि सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाता है। इसे देखते हुए आने वाले दिनों में केन्दीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए ग्वालियर चंबल अंचल की महत्वपूर्ण बैठक शनिवार 5 अगस्त को

सिथौली स्थित एम्पायर रिसॉर्ट में आयोजित की जा रही है। इसी के साथ मुरैना क्षेत्र के दो विधानसभा दिमनी एवं अम्बाह का विधानसभा सम्मेलन भी रहेगा।

इन कार्यक्रमों में चुनाव प्रबंधन समिति के संयोजक एवं केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रदेश के चुनाव प्रभारी एवं केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, भाजपा महाराष्ट्र के सह प्रभारी जयभान सिंह पवैया, भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा, संभाग प्रभारी जीतू जिराती एवं भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य विशेष रुप से उपस्थित रहेंगे। यह जानकारी भाजपा जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने दी।श्री चौधरी ने बताया कि ग्वालियर चंबल संभाग की बैठक में जिला अध्यक्ष, जिला महामंत्री, जिला में निवासरत प्रदेश पदाधिकारी, जिला प्रभारी एवं जिला प्रबंधक समिति के जिला संयोजक अपेक्षित हैं।

दिमनी एवं अम्बाह के सम्मेलन में भी लेंगे भाग

प्रदेश चुनाव प्रबंध समिति के संयोजक व केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, मध्यप्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानन्द शर्मा शनिवार को श्रीधाम एक्सप्रेस से प्रात: 5.37 बजे ग्वालियर आएंगे। तत्पश्चात दोपहर 12 बजे पोरसा जिला मुरैना में विधानसभा सम्मेलन (अम्बाह विधानसभा), दोपहर 2 बजे बड़ागांव जिला मुरैना में विधानसभा सम्मेलन (दिमनी विधानसभा) में भाग लेंगे।

Tags

Next Story