ग्वालियर में भाजपा की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, प्रत्येक बूथ पर भाजपा को जिताने जुट जाएं

ग्वालियर में भाजपा की बैठक, कार्यकर्ताओं को दिए निर्देश, प्रत्येक बूथ पर भाजपा को जिताने जुट जाएं
X
अजय जम्वाल ने कहा डबल इंजन सरकार की योजनाएं जनता को बताएं

ग्वालियर। लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ता प्रत्येक बूथ पर पार्टी को जिताने के लिए प्राणपण से जुट जाएं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार गरीब कल्याण को लेकर कई योजनाएं चला रही हैं। भाजपा की डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी और जनहितैषी योजनाओं को पार्टी कार्यकर्ता घर-घर जाकर जनता को बताएं। सरकार की योजनाओं के पात्र हितग्राही अगर किसी भी योजना का लाभ पाने से अभी तक वंचित हों तो उन हितग्राहियों को लाभ दिलाने का कार्य करें।

यह बात भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल ने सोमवार को ग्वालियर संसदीय क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में कही। इससे पूर्व में मुरैना में भी उन्होंने कार्यकर्ताओं की बैठक ली।बैठक को क्लस्टर प्रभारी व विधायक भूपेन्द्र सिंह, संभाग प्रभारी व गांव चले अभियान के प्रभारी विजय दुबे एवं जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने संबोधित किया। यह लोकसभा का चुनाव 2047 के लक्ष्य को लेकर है

श्री जामवाल ने कहा कि अपने सामने अभी लोकसभा का चुनाव है। यह लोकसभा का चुनाव 2047 में भारत को विश्व गुरू बनाने को लेकर है। उसको लेकर केंद्र की भाजपा सरकार अपनी तैयारी कर रही है। पूरे देश में भाजपा को लेकर सकारात्मक वातावरण बना हुआ है, लेकिन हमें और परिश्रम की पराकाष्ठा कर ऐसे बूथ जो पिछले चुनाव में हारे हैं उनको जिताने का लक्ष्य लेकर कार्य करना है।

बैठक में महाराष्ट्र के सहप्रभारी जयभान सिंह पवैया, मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रदेश मंत्री लोकेन्द्र पाराशर, माया सिंह, भारत सिंह कुशवाह, इमरती देवी, प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल, लोकसभा संयोजक महेन्द्र यादव, लोकसभा प्रभारी नरेन्द्र बिरथरे, विधायक मोहन राठौर आदि उपस्थित थे।

Tags

Next Story