भाजपा ने किया डॉ. अंबेडकर को याद

भाजपा ने किया डॉ. अंबेडकर को याद
X
बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक है: अभय चौधरी

ग्वालियर,न.सं.। भारतीय जनता पार्टी ग्वालियर महानगर द्वारा बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर के परिनिर्माण दिवस पर फूलबाग स्थित डॉ. अंबेडकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर जिलाध्यक्ष अभय चौधरी ने कहा कि बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर ने सामाजिक न्याय, समरसता और समानता के लिए जो मार्ग दिखाया, उस पर आगे बढ़ते हुए हम सभी देश और समाज के नवनिर्माण में भागीदारी निभायें। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब के विचार आज भी प्रासंगिक है, हम उनसे प्रेरणा लेकर समाज के हर वर्ग को साथ में लेकर प्रदेश और देश हित में कार्य करना चाहिए। यही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।

इस अवसर पर राकेश माहौर, राजेश दुबे, विनोद शर्मा, विनय जैन, राजू पलैया, सुधीर गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह, नवीन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Tags

Next Story