ग्वालियर के दिग्गज नेता का दावा अंचल में भाजपा जीतेगी सभी 16 सीटें
भोपाल/ग्वालियर। प्रदेश की सियासत एक बार फिर चुनावी रंग चढ़ता जा रहा है। जिसके चलते दोनों ही दलों के नेताओं की ओर जुबानी जंग छिड़ गई है। प्रदेशमें होने वाले उपचुनावों को लेकर दोनों दलों द्वारा जीत का दावा किया जा रहा है। भाजपा के दिग्गज नेता और पूर्व सांसद अनूप मिश्रा का एक बड़ा बयान सामने आया है।
भाजपा मुख्यालय भोपाल में आयोजित हुई एक पार्टी मीटिंग में भाग लेने पहुंचे पूर्व सांसद मिश्रा ने दावा किया की भारतीय जनता पार्टी आगामी उपचुनावों में ग्वालियर-चंबल संभाग की सभी 16 सीटें जीतेगी। उन्होंने कहा कांग्रेस चाहे कुछ भी कर लें, किसी को भी बुला लें। लेकिन उससे कांग्रेस को कोई फायदा नहीं होगा। ग्वालियर-चंबल अंचल में अंचल से कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिलेगी। भाजपा के पोस्टरों से सिंधिया की फोटो गायब रहने पर अनूप मिश्रा ने कहा कि सिंधिया जी का व्यक्तित्व अच्छा है, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
भाजपा मुख्यालय में आज सुबह राज्यसभा और उपचुनावों की रणनीति को लेकर चुनाव प्रबंधन समिति और चुनाव संचालन समिति की बैठक हुई। जिसमे भाजपा नेताओं ने तय किया कि आगामी उपचुनाव किन मुद्दों पर लड़ा जाएगा। इसके साथ ही राज्यसभा चुनाव में मतदान को लेकर भी चर्चा की गई और यह तय किया गया कि कौन विधायक प्रथम वरीयता के आधार पर ज्योतिरादित्य सिंधिया को वोट देगा और कौन विधायक प्रथम वरीयता के आधार पर सुमेर सिंह सोलंकी को वोट करेगा।