25 सितंबर को होगा भाजपा का कार्यकर्ता महाकुंभ, प्रधानमंत्री मोदी देंगे जीत का मंत्र
ग्वालियर। मप्र में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी सक्रिय बनी हुई है। प्रदेश कार्यसमीति की बैठक के बाद पार्टी ने जनआशीर्वाद यात्रा के माध्यम से शिवराज सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं और कार्यों को जनता तक पहुंचाने के लिए बैठक की । इसके साथ ही कार्यकर्ता महाकुंभ की योजना पर काम शुरू कर दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शामिल हो सकते है।
ग्वालियर के आदित्याज होटल में आज सोमवार को एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिसमें प्रदेश वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर समेत संभाग स्तर के कई नेता मौजूद रहे। इस बैठक में जनशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता के बीच शिवराज सरकार के कामों को पहुंचाने की रणनीति पर चर्चा हुई। वीडी शर्मा ने बैठक के बाद मीडिया से चर्चा में कहा कि जन आशीर्वाद यात्रा की केंद्रीय टोली और पांच अलग अलग स्थानों से निकलने वाली जन आशीर्वाद यात्राओं की टोलियों की एक संयुक्त बैठक हमने की है।
महाकुंभ में आएंगे प्रधानमंत्री -
उन्होंने आगे बताया कि उन्होंने बताया कि ये सभी जन आशीर्वाद यात्रायें प्रदेश की सभी 230 विधानसभाओं में पहुंचेंगी, सितम्बर में इसकी शुरुआत होगी और इनका समापन 21 सितम्बर को होगा। इसके अंत में 25 सितंबर को कार्यकर्ता महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बुलाया गया है, हमें उम्मीद है की वे इस महाकुंभ के जरिए हमारे कार्यकर्ताओं को पार्टी की जीत का मंत्र देंगे।