प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुए विकास कार्य की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे है भाजपा कार्यकर्ता
ग्वालियर,न.सं.। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व की केन्द्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर वृहद् जनसंपर्क अभियान चल रहा है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हुए विकास कार्य एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचा रहे है। यह बात विशिष्ट जनसंपर्क अभियान के पांचवे दिन की शुरूआत करते हुए सांसद विवेक शेजवलकर ने की।
पूर्व जिलाध्यक्ष कमल माखीजानी ने कहा कि यह विशिष्ठ जनसंपर्क अभियान 20 जून तक चलेगा। 21 जून से 30 जून तक भाजपा कार्यकर्ता संसदीय क्षेत्र के हर घर पहुंचेेगें। 21 जून को योग दिवस के अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आमजन भी शामिल होंगे। जनसंपर्क अभियान में सांसद शेजवलकर ने उद्योगपति गोपाल दास लड्डा, ज्योतिषाचार्य बृजेन्द्र श्रीवास्तव, कवियत्री रश्मि सभा ,व्यवसायी पीताम्बर लोकवानी, चिकित्सक डॉ. मनोज गुलाठी एवं चेम्बर के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल से मुलाकात की।
इस अवसर पर महाजनसंपर्क अभियानक के लोकसभा संयोजक कमल माखीजानी, स्वदेश के प्रबंध संचालक यशवर्धन जैन, मण्डल अध्यक्ष शिव सिंह यादव एवं सूरज ऐशवार, उदय अग्रवाल उपस्थित थे।
भाजपा किसान मोर्चा चंबल संभाग के जिला प्रभारी घोषित
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा एवं प्रदेश महामंत्री किसान मोर्चा प्रभारी शरदेंदू तिवारी की सहमति से आगामी कार्यक्रमों के निमित भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रभारियों की घोषणा की की गई है। जिसमें ग्वालियर नगर में प्रभारी वीरेंद्र राणा, ग्वालियर ग्रामीण में प्रभारी राकेश यादव, श्योपुर जिले में प्रभारी विजय शुक्ला, शिवपुरी जिले में प्रभारी मनोज शर्मा, गुना जिले में प्रभारी बृजेश किरार एवं अशोकनगर जिले में प्रभारी लोकपाल सिंह लोधी, मुरैना जिले में प्रभारी अंजनी कुमार कुरचानिया, भिंड जिले में प्रभारी बिहवल सेंगर, दतिया जिले में प्रभारी सत्येंद्र धाकड़ शामिल हैं।