भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने बघेल समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का किया उपयोग : एफआईआर दर्ज
ग्वालियर। ग्वालियर में बघेल (गड़रिया) समाज के लिए सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्प्पणी करने में भाजपा युवा मोर्चा के नेता और उसके साथी फंस गए है। उनकी हरकत पर बघेल समाज के लोगों ने सबूत समेत पुलिस से शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने तीन लोगों पर केस दर्ज किया है। दरअसल आदित्यपुरम निवासी धर्मेन्द्र बघेल ने बताया बघेल समाज के महापुरूष सम्राट चंद्रगुप्त मौर्य और इतिहास को लेकर सुरेन्द्र कुशवाह निवासी रूद्रपुरा पुरानी छावनी प्लानिंग से अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर रहा है।
सुरेन्द्र भाजपा युवा मोर्चा का पदाधिकारी है। बघेल समाज को बदनाम करने के उसके साथ विष्णु कुशवाह और नीरज कुशवाह भी शामिल हैं। इन लोगों ने भिंड में रैली निकाली वहां खुलेआम और सोशल मीडिया पर कहा बघेल समाज के लोग झूठ बोलते हैं कि चंद्रगुप्त मौर्य के वंशज हैं। अगर कुशवाह समाज के लोग पेशाब कर दें तो यह लोग बह जाएंगे। सुरेन्द्र और उसके साथियों ने अभद्र टिप्पणी सोशल मीडिया पर भी वायरल की है। वही पुलिस ने उनकी शिकायत पर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी -
एडिशनल एसपी ग्वालियर ऋषिकेश मीणा ने बताया कि एक वीडियो वायरल हुआ था जिसपर समाज विशेष के लोगों ने पुलिस को था। एक समाज के व्यक्ति ने दूसरे समाज के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तमाल किया है। जिससे सामाजिक शांति भंग होने की आशंका है उसे देखते हुए पुरानी छावनी में एफआईआर दर्ज की गई है और जो आरोपी हैं उनकी पुलिस तलाश कर रही है।