युवाओं ने रक्तदान से जीवनदान की भरी हुंकार
ग्वालियर। आओ फिर से दीप जलाएं। भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की लिखीं जीवन का उजास दिखातीं इन पंक्तियों को आज अटल चेतना मंच ने खूब साकार किया। ग्वालियर मेले में अटलजी की 96वी जयंती पर जब रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए युवा शहर के चारों कोने से उमड़े तो यह अटलजी के प्रति सार्थक श्रद्धांजलि कहा गया। ग्वालियर के सपूत अटलजी को याद करने वाले इस विहंगम आयोजन ने पूरे शहर को रक्तदान से जीवनदान के संकल्प के प्रति सामूहिक भाव से जोड़ा।
अटल चेतना मंच का आयोजन राजनीति से परे एक सामाजिक आयोजन रहा। जिस तरह दलगत राजनीति से उपर उठकर भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी देश की राजनीति के सिरमौर रहे और आज पक्ष विपक्ष की सीमाओं से परे होकर उनके प्रति देशभर में श्रद्धा का मानस है उसी तरह ग्वालियर में आज का यह आयोजन एक अच्छे काॅज के लिए युवा शक्ति के प्रकटीकरण का दिवस रहा। दल विचार से उपर उठकर हर तरफ से रक्तदान के लिए लोग जुड़े। मेले के फैसिलिटेशन सेंटर में इस रक्तदान शिविर के आयोजन स्थल पर सबसे प्रथम अटलजी को युवा शक्ति ने श्रद्धासुमन अर्पित किए। इसके बाद एक के बाद एक किसी अनजाने जरुरतमंद के जीवन की खातिर देने रक्तदान का सिलसिला चल निकला।
मेला परिसर में शिविर के दृश्य कुछ ऐसे थे कि रक्तदान के लिए बेड कम पड़ रहे थे मगर युवाओं की कतार एक के बाद एक के आने से लगातार बड़ती जा रही थी। शिविर में हर उम्र के युवा साथियों ने पूरे जोश खरोश से अटलजी की स्मृति को नमन करते हुए रक्तदान किया। इस अवसर पर शहर की मातृशक्ति भी पीछे नहीं रही और आगे आकर रक्तदान में भाग लिया। रक्तदान के इस मेले के प्रतिभागियों का हौंसला बढ़ाते हुए अटल स्मृति मंच के संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर एवं उनके युवा साथी एक एक रक्तदाता साथी का न केवल ख्याल कर रहे थे बल्कि रक्तदान के उपरांत उनके जलपान आदि की व्यवस्था में जुटे रहे। इन युवाओं को प्रोत्साहित करने शहर भर से राजनेता, समाजसेवी ,व्यावसायी एवं विभिन्न वर्गो के पदाधिकारी एवं लोग रक्तदान स्थल पर पहुंचे एवं रक्तदान कर रहे युवाओं के हौंसले एवं सेवाभाव की तारीफ की।
शिविर संयोजक देवेन्द्र प्रताप सिंह तोमर इस प्रेरणादयी आयोजन को टीमवर्क व युवा साथियों के जज्बे का परिणाम बताते हुए कहते हैं कि देश के महान सपूत और ग्वालियर के लाड़ले अटलजी केा जिस तरह शहर भर से युवाओं ने आकर इस मंच से सेवा का संकल्प लेकर याद किया वह अभिभूत करने वाला रहा। हम सेवा और मानवता की मदद का यह सिलसिला ग्वालियर की इस युवा शक्ति के साथ आगे भी निरंतर जारी रखेंगे।