अब बोर्ड को भेजनी होगी सेवानिवृत्त कर्मचारियों की जानकारी
ग्वालियर, न.सं.। रेलवे सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों को एक साथ ऑनलाइन विदाई देने पर विचार कर रहा है। पहले से चली आ रही परंपरा के अनुसार फरवरी तक मंडल स्तर पर विदाई समारोह हो रहे थे। कोविड-19 महामारी के चलते हुए लॉकडाउन में रेलवे ने यह समारोह भी बंद कर दिया था।
रेलवे बोर्ड ने इसके लिए हर माह के आखिरी दिन शाम 5 बजे का समय तय किया है। समारोह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा। इसमें रेलवे से जुड़े सभी वरिष्ठ अधिकारी शामिल होकर सेवानिवृत्त कर्मचारियों को संबोधित करेंगे।बताया गया है कि संयुक्त निदेशक बी. मजूमदार ने इसको लेकर आदेश जारी कर दिया है। नई व्यवस्था में देशभर के जोन और मंडल स्तर पर एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इन्हें हर माह की 20 तारीख तक सेवानिवृत्त होने वाले कर्मचारियों की जानकारी बोर्ड को भेजना होगी। बोर्ड के अधिकारी प्रत्येक कर्मचारी की जानकारी के आधार पर जोन और मंडल वार कार्यक्रम की रूपरेखा बनाएगा। सेवानिवृत्त कर्मचारी मंडल में जहां भी होंगे, वहां से इस वर्चुअल समारोह में शामिल हो सकेंगे।