फिर एक प्रयास संस्था द्वारा पुस्तक क्रांति कार्यक्रम का शुभारम्भ
ग्वालियर। फिर एक प्रयास संस्था द्वारा शनिवार को तक्षशिला इंस्टिट्यूट के संयुक्त तत्वाधान में मिशन *The Book Revolution* की शुरुआत मध्यप्रदेश पुलिस महानिदेशक राजाबाबू सिंह के द्वारा की गई। इस मिशन के तहत संस्था स्थान-स्थान पर छोटे-बड़े पुस्तकालयों की स्थापना करेगी तथा अनेक कार्यक्रमो के माध्यम से पुस्तकों का महत्व लोगों तक पहुंचाएगी। इस अवसर पर संस्था के संरक्षक ग्वालियर नगर निगम के पूर्व सभापति श्री बृजेन्द्र सिंह जादौन एवं तक्षशिला इंस्टिट्यूट के डायरेक्ट डॉ. जी.पी. शर्मा जी मंच पर मौजूद रहे।
*पुस्तक क्रांति* कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए ADGP राजाबाबू सिंह ने कहा कि ये कार्यक्रम हमारे समाज में बहुत ही प्रभावशाली परिणाम लेकर आएगा। मैंरे जीवन में भी पुस्तकों का बड़ा ही महत्व रहा है क्योंकि मैंने बिना किसी कोचिंग के IPS एग्जाम क्रेक किया और ये हो सका मेरी किताबें पढ़ने की आदत के कारण। और आज भी मैं निरंतर किताबें पढ़ता हूँ। फिर एक प्रयास संस्था का यह मिशन अनूठा और उत्तम है। मैं स्वयं इस मिशन के जरिये अपने क्षेत्र बुंदेलखंड में सार्वजनिक स्थलों अर्थात मंदिरों में पुस्तकालय स्थापित करवाऊंगा। हम सब मिलकर इस *पुस्तक क्रांति* को पूरे देशभर में ले जायेंगे। मुझे इस कार्यक्रम का शुभारंम करते हुए बहुत ही ख़ुशी हो रही है क्योंकि ज़ब मैं इस ग्वालियर शहर में आया था तो वृक्षारोपण की मुहीम मेरे द्वारा चलाई गई और अब ज़ब इस शहर से जा रहा हूँ तो *पुस्तक क्रांति* का ये मिशन मेरे द्वारा शुरू किया जा रहा है। हम सब मिलकर आज संकल्प लेते हैं कि स्थान-स्थान पर पुस्तकालय निर्मित कर सदविचारों की महक से हर इंसान को महका देंगे।