ग्वालियर में खुदाई में मिले ब्रिटिश काल के चांदी के सिक्के, पुलिस ने मालखाने में किए जमा
ग्वालियर। इन्दरगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को खुदाई के दौरान मजदूरों को ब्रिटिश कालीन सिक्के मिले। चांदी के सिक्के 1880 के दौर के हैं। उस समय की ब्रिटिश शासन की महारानी क्वीन विक्टोरिया का फोटो भी उस पर अंकित है। सिक्कों के मिलने पर क्षेत्र में लोग जमा हो गए और मजदूरों से विवाद भी हो गया था। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और तीन मजदूरों को पकडक़र थाने ले गई जहां पर सात सिक्के बरामद करने के बाद उनको ट्रेजरी में जमा कर दिया है।
नौगजा रोड खल्लासीपुरा में संजय पाल ने प्रिंस पाल से एक पुराना खंडहर मकान खरीदा था। मंगलवार को शाम के समय मजदूर मकान की खुदाई कर रहे थे। बताया गया है कि मकान का मलबा पहले हटा दिया गया था नींव की खुदाई का काम चल रहा था। पुराने व जर्जर मकान को तोडक़र मलबा हटाने के लिए मजदूरों को दो लाख रुपए में ठेका दिया था। खाली प्लॉट पर जमीन की खुदाई का काम चल रहा था। इसी दौरान खुदाई करते समय मजदूरों को कुछ सिक्के मिले। चमकते सिक्कों की खनक सुनते ही मजदूरों ने उस जगह और खुदाई की तो वहां और सिक्के मिले। खुदाई केे दौरान सिक्के मिलते ही मजदूरों की नीयत में खोट आ गया और उनको वहां से लेकर जाने लगे तो एक पड़ोसी रविन्द्र पाल की नजर उन पर पड़ी। रविन्द्र को मजदूरों पर संदेह हुआ तो उसने रोका जिस पर मजदूर और उनके बीच में झगड़ा हुआ। हंगामा होने पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए और पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दो मजदूर और एक पड़ोसी को उठाकर थाना ले आई है। पुलिस ने मजदूरों से 7 चांदी के सिक्के बरामद किए हैं, जबकि कुछ मजदूर सिक्कों को लेकर भागना बताया गया है। पुलिस ने सात सिक्कों को ट्रेजरी में जमा करा दिया है।
सन 1880 के समय के हैं ब्रिटिश कालीन सिक्के
जब सिक्को को चेक किया गया तो यह ब्रिटिश कालीन नकले हैं। यह सन 1880 के समय के हैं। सन के साथ ही तत्काली ब्रिटिश महारानी विक्टोरिया का चित्र भी सिक्कों पर अंकित है। पुलिस पता लगा रही है कि यह सिक्के यहां किसने दफनाए होंगे। जिसकी जमीन है उसके पुराने मालिक से भी पूछताछ की जाएगी।
शेष सिक्कों की तलाश में जुटी पुलिस
पुलिस ने अब इन सिक्कों को देखने के बाद जानकारी पुरातत्व विभाग को भी दे दी है। जमीन में बढ़ा मिले सिक्कों की चर्चा पूरे शहर में फैल गई। पुलिस को अभी बाकी के सिक्कों की तलाश में जांच कर मजदूरों से पूछताछ कर रही है। जिससे और कितने सिक्के मिले थे यह पता चल सके।
प्लाट मालिक को थमाए सिक्के
पड़ोसी रविंद्र पाल ने बताया कि मैं अपनी बेटी को बिस्किट दिलाने के लिए दुकान पर जा रहा था। उस दौरान मजदूर प्लॉट पर खुदाई कर रहे थे, मैं जब लौट कर आ रहा था तब मजदूर तस्सल में एक तौलिया दबाकर जा रहे थे। संदेह होन पर मैंने वहां जाकर देखा तो तौलिया के अंदर चांदी के सिक्के रखे हुए थे, तभी उन मजदूरों से मेरा विवाद हो गया था लेकिन बाद में मकान मालिक आ गया था। कुछ सिक्के प्लाट मालिक को दिए जाने की चर्चा भी क्षेत्र में फैल गई थी।
संजय पाल के पुराने मकान में खुदाई के दौरान अठाहरवी शताब्दी के चांदी के सात सिक्के मिले थे। पुलिस ने मजदूरों से सिक्के बरामद कर लिए है। जिन्हे ट्रेजरी में जमा करा दिया गया है। उक्त संबंध में कोई प्रकरण ही नहीं बनता है।
धर्मेन्द्र सिंह कुशवाह
इन्दरगंज थाना प्रभारी