खरगोन से लाया पिस्टलें, शहर में ग्राहक तलाशते दबोचा

खरगोन से लाया पिस्टलें, शहर में ग्राहक तलाशते दबोचा
X
तस्कर से छह देशी पिस्टल बरामद

ग्वालियर, न.सं.। शहर में खरगोन से आज भी अवैध हथियारों की सप्लाई चोरी छिपे हो रही है, इसका पर्दाफाश उस समय हो गया जब एक हथियार तस्कर को अपराध शाखा की टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए तस्कर ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह देशी पिस्टलों को बेचने के लिए ग्राहक तलाश रहा था तभी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से आधा दर्जन पिस्टल बरामद की है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध शाखा ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि सूर्यनमस्कार चौराहा मेला पार्किंग के पास एक युवक संदेही हालत में खड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर अपराध शाखा निरीक्षक अमरसिंह सिकरवार को मौके पर टीम के साथ भेजा गया। पुलिस को देखकर युवक ने भागने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उसे दबोच लिया। पकड़े गए युवक की पहचान अर्जुन कुशवाह निवासी गोल पहाडिय़ा जनकगंज के रुप में हुई। अर्जुन के पास मिले बैग की पुलिस ने जब तलाशी ली तो उसके पास से छह देशी पिस्टल रखी मिली।

पुलिस को अुर्जन ने बताया कि वह खरगोन से पिस्टल खरीदकर लाया था और उनको ठिकाने लगाने से पहले पुलिस के हाथ चढ़ गया। अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले अर्जुन खरगोन में भी पहले पकड़ा जा चुका है। अर्जुन शहर में पन्द्रह से बीस हजार रुपए में अवैध पिस्टल ग्राहकों को बेचता है। पुलिस अब उससे यह जानने का प्रयास कर रही है कि अभी तक शहर में उसने कितने लोग और कौन कौन को अवैध हथियार बेचे हैं। पुलिस ने आम्र्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

Tags

Next Story