दबंगों ने किया बुजुर्ग के मकान पर कब्जा, जनसुनवाई में एसपी को सुनाई फरियाद

दबंगों ने किया बुजुर्ग के मकान पर कब्जा, जनसुनवाई में एसपी को सुनाई फरियाद
X
हजीरा थाना क्षेत्र में मकान पर कब्जे को लेकर गजेंद्र जाट एवं उसके परिजनों पर पहले भी हो चुकी है एफआईआर

ग्वालियर। ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र में लाइन नंबर12 निवासी अरविन्द त्यागी ने शुक्रवार को थाने जाकर अपने पडोसी द्वारा उनके मकान पर जबरदस्ती मारपीट कर कब्ज़ा करने हेतु एवं फरियादी के विरोध करने पर अपराधी गजेंद्र जाट एवं उनके बेटे यतेंद्र चौधरी उर्फ़ (बॉबी) के द्वारा घर की छत पर चढ़कर लायसेंसी बन्दूक से फायर एवं पथराव करने की शिकायत दर्ज कराई गयी। एवं मंगलवार को एसपी ऑफिस जनसुनवाई में जाकर आवेदन दिया


जानकारी के अनुसार मामला ग्वालियर शहर के हजीरा थाना क्षेत्र का है। जिसमे मकान पर कब्जे को लेकर एक 74 वर्षीय बुजुर्ग भगत सिंह त्यागी निवासी लाइन न.12 म.न. 39 ने 27 जनवरी को अपने मकान पर करीब शाम 4 बजे पहुंचे एवं मकान का ताला खोलते ही उनके पडोसी गजेंद्र जाट एवं उनके बेटे बॉबी,कपिल एवं बहू तृप्ति जाट ने उनके घर पर अवैध रूप से दखलअंदाजी करते हुए जबरन कब्ज़ा करने का प्रयास करते हुए गलियां देना प्रारम्भ कर दिया। जिसका विरोध फरियादी के द्वारा करने पर अपराधी ने अपने घर की छत पर लायसेंसी बन्दूक लेकर चढ़ गया,एवं छत पर से पथराव करना प्रारंंभ कर दिया जान से मरने की नियत से गोली भी चला दी। जिसकी शिकायत हजीरा थाने में करने पर पुलिस द्वारा आरोपी के खिलाफ धारा 336,294 ,506 व 34 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया। उक्त घटना का वीडियो भी फरियादी के द्वारा नजदीकी थाने में दिया गया है। एवं घटना के बाद भी आरोपी द्वारा दवाब बनाये जाने पर आज फरियादी अपनी शिकायत लेकर एसपी ऑफिस जनसुनवाई में पहुंचा और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्यवाही की मांग को लेकर आवेदन

वहीं दूसरे पक्ष के द्वारा भी एसपी ऑफिस पहुंचकर अपना पक्ष रखते हुए मकान मालिक को २ लाख रुपये मकान क्रय हेतु एडवांस में देने एवं शेष राशि 3 लाख रुपये 2023 में देने की बात कही गयी। एवं उन्होंने बताया की कुछ लोगों के द्वारा भगत सिंह त्यागी के मकान का ताला जबरन तोड़ने का प्रयास करने पर विरोध जताते हुए 100 न. डायल करके उन्होंने पुलिस को सुचना भी दी थी। एवं आज जनसुनवाई पहुंचकर अपना पक्ष रखते हुए एसपी ऑफिस में आवेदन भी दिया।

इनका कहना है

मामले की जानकारी लेने पर हजीरा थाना प्रभारी संतोष भदौरिया ने बताया की हजीरा के लाइन न.12 निवासी में रहने वाले भगत सिंह त्यागी के साथ उनके पड़ोस में रहने वाले गजेंद्र जाट व उनके परिजनों के द्वारा मारपीट कर जबरदस्ती उनके घर पर कब्ज़ा करने का मामला सामने आया था। जिसका वीडियो भी आसपास के लोगों द्वारा बनाकर पुलिस को दिया गया। मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपियों के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट के अंतर्गत धारा 336 ,506 ,294 ,व 34 भारतीय दंड विधान के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story