23 स्टेशनों से गुजरने वाली बुंदेलखंड का नाम हो सकता है पीताम्बरा एक्सप्रेस

23 स्टेशनों से गुजरने वाली बुंदेलखंड का नाम हो सकता है पीताम्बरा एक्सप्रेस
X
सांसदों की बैठक में आए सुझाव पर अमल शुरु

ग्वालियर,न.सं.। 23 स्टेशनों से गुजरने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस जल्द ही पीताम्बरा एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी। इसके लिए तैयारी शुरु कर दी गई है। एक सप्ताह पहले हुई झांसी रेल मंडल के सांसदों की बैठक में ये प्रस्ताव आया था, जिस पर अमल शुरू कर दिया गया है। स्थानीय रेलवे प्रशासन द्वारा इसका प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है।

ग्वालियर-बनारस के बीच चलने वाली बुंदेलखंड एक्सप्रेस ज्यादातर यात्री इसी ट्रेन में सफर करना पसंद करते हैं। रोजाना तीन हजार यात्री इस ट्रेन से यात्रा पूरा करते हैं। अब इस ट्रेन का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस करने की जा तैयारी है। इसका प्रस्ताव छह मई को हुई झांसी रेल मंडल से संबंधित सांसदों की बैठक में भिंड की सांसद संध्या राय की ओर से आया था। अब इस दिशा में मंडल रेल प्रशासन की ओर से कार्यवाही शुरू कर दी गई है। इसका ड्राफ्ट तैयार कर रेलवे मुख्यालय भेजा जाएगा। मुख्यालय की मुहर लगने के बाद ट्रेन का नाम परिवर्तित कर दिया जाएगा।

इन स्टेशनों से गुजरती है यह ट्रेन

बुंदेलखंड एक्सप्रेस ग्वालियर से चलकर डबरा, दतिया, झांसी, निवाड़ी, मऊरानीपुर, हरपालपुर, बेलाताल, कुलपहाड़, महोबा, बांदा, अतर्रा, चित्रकूट धाम कर्वी, मानिकपुर, शंकरगढ़, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग जंक्शन, फूलपुर, जंगई, सुरयावां, भदोही होते हुए बनारस पहुंचती है।

इनका कहना है -

भिंड की सांसद की ओर से पिछले दिनों हुई बैठक में बुंदेलखंड एक्सप्रेस का नाम बदलकर पीतांबरा एक्सप्रेस रखे जाने का प्रस्ताव आया था। जिस पर विचार करना शुरु कर दिया गया है।

मनोज कुमार सिंह

जनसंपर्क अधिकारी

झांसी मंडल

Tags

Next Story