ग्वालियर में श्रद्धालुओं से भरी बस आयशर से भिड़ी, दो दर्जन घायल

ग्वालियर में श्रद्धालुओं से भरी बस आयशर से भिड़ी, दो दर्जन घायल
X
दो की हालत गंभीर, राहगीरों ने घायलों को बाहर निकालने में की मदद

ग्वालियर। चालक की लापरवाही के कारण दो दर्जन से ज्यादा श्रद्धालुओं की जान उस समय सकंट में फंस गई जब बस अनियंत्रित होकर आयशर से टकरा गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि अगला हिस्सा आयशर में घुस गया। सडक़ दुर्घटना में दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनको राहगीरों की मदद से पुलिस ने फंसे हुए वाहन से बाहर निकाला और चिकित्सालय पहुंचाया। दुर्घटना के कारण हाइवे पर जाम भी लग गया। पुलिस ने दुर्धटना की जांच प्रारंभ कर दी है।

तेलगांना से दो दर्जन करीब श्रद्धालुओं से भरी बस बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद मथुरा जा रही थी। सुबह साढ़े पांच बजे के करीब बस मोहना थाना क्षेत्र स्थित वायपास बलराम होटल से थोड़ा आगे पहुंची ही थी तभी आगे चल रही आयशर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। लोडिंग वाहन आयशर के ब्रेक लगाते ही बस के चालक का संतुलन बिगड़ गया और बस को काबू कर पाता इससे पहले बस अनियंत्रित होकर आयशर से टकरा गई। बस की टक्कर इतनी तेज थी कि उसका अगला भाग आयशर में जा घुसा। दुर्घटना के बाद दोनों वाहन सडक़ किनारे खंती में जाकर रुके। बस चालक और परिचालक केबिन में ही फंस गए और उनको बड़ी मुश्किल से बाहर निकाला गया। सडक़ दुर्घटना में दो दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए जिनमें चार लोगों को ज्यादा चोंटे आई हैं। सडक़ दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से बस में फंसे लोगों को निकाला। मामूली रुप से घायलों को पुलिस थाने ले गई और यहां पर उनका प्राथमिक उपचार भी कराया। थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है।

टक्कर होते ही बस के दरवाजे लॉक, कांच इमरजेंसी दरवाजे तोड़े

मोहना थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह लोधी ने बताया कि जैसे ही दुर्घटना का पता चला पुलिस मौके पर पहुंच गई। आयशर से बस के टकराते ही उसके दरवाजा लॉक हो गया। पुलिस ने खिडक़ी के कांच दरवाजा और इमरजेंसी गेट को तोडक़र घायलों को बाहर निकाला। चालक व परिचालक को निकालने के लिए काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

थाने में कराया भोजन

दुर्घटना के बाद पुलिस श्रद्धालुओं को लेकर थाने पहुंची। तेलंगाना के होने के कारण श्रद्धालुओं को हिंदी नहीं आती थी जिस कारण पुलिस को भी परेशानी हो रही थी। थाने में सभी को भोजन कराया गया और उनकी समस्या का समाधान भी किया। दुर्घटना की वजह आयशर के आगे गाय आना बताया जा रहा है।

Tags

Next Story