ग्वालियर: पुराने मोबाइल से डेटा रिकवर कर युवक ने वायरल किया दंपत्ति का आपत्तिजनक वीडियो, इससे पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे कई मामले…
ग्वालियर। शहर से लगे आंतरी थानाक्षेत्र के कल्याणी गांव में एक युवा दंपत्ति ने अपना खराब हो चुका पुराना फोन गांव के लिए एक किशोर को बेच दिया था। जिस किशोर को यह फोन बेचा था, वह तकनीक का जानकार था।
उसने फोन का डेटा रिकवर कराया तो इसमें उस युवा दंपत्ति का आपत्तिजनक वीडियो मिल गया जिन्होंने उसे बेचा था। किशोर ने यह आपत्तिजनक वीडियो वायरल किया। यह घटना लगभग एक सप्ताह पहले की है, शनिवार को इसकी शिकायत दंपत्ति आंतरी थाने में की, रविवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, इसके बाद चार और लोग भी चिन्हित किए हैं जिन्होंने इस वीडियो को देखा और इसके बाद आगे बढ़ा दिया।
थाना प्रभारी देवेंद्र मिश्रा का कहना है कि इस मामले में कुछ और गिरफ्तारी भी हो सकती हैं। दंपत्ति ने पुलिस को बताया कि यह वीडियो उन्होंने मजाक-मजाक में बनाया था और इसके डिलीट भी कर दिया था।
ग्वालियर-झांसी रोड हाइवे पर बसे आंतरी के कल्याणी गांव में पिछले पांच दिनों से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें गांव के ही एक 28 साल के युवा दंपत्ति के कुछ आपत्तिजनक वीडियो हैं।
जब दंपत्ति की बदनामी हुई तो उन्हें इसके बारे में पता चला। दंपत्ति ने शनिवार को आंतरी थाना प्रभारी देवेंद्र मिश्रा से शिकायत की थी। शिकायत की गंभीरता को समझते हुए पुलिस ने जांच की और पता चला कि वीडियो को गांव के ही पड़ोसी किशोर ने वायरल किया था।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वीडियो उसने शूट नहीं किया, यह वीडियो मेाबाइल में ही था। उसने इसे कुछ लोगों को वायरल करने की बात स्वीकार की है। अब पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी ने यह वीडियो किस-किस को भेजा है।
पुलिस को प्रारंभिक पड़ताल में पता चला है कि वीडियो दंपती ने मजाक में शूट किया था। बाद में, जब उनका मोबाइल खराब हो गया, तो उन्होंने यह वीडियो और अन्य पारिवारिक वीडियो डिलीट कर दिए थे। यह मोबाइल उन्होंने गांव के ही एक व्यक्ति को बेच दिया।
पुलिस को शक है कि मोबाइल सही कराने के दौरान डेटा रिकवर किया गया और आरोपी ने शरारत करते हुए यह वीडियो वायरल कर दिया।
मोबाइल बेचने से पहले उसे फॉर्मेट करा दें, अनजान को न बेचें : पुराना मोबाइल बेचने से पहले कुछ सावधानी बरतनी चाहिए अन्यथा मोबाइल में से आपके द्वारा डिलीट किया गया डेटा भी रिकवर का उसका दुरुपयोग किया जा सकता है।
- ठग भी मोबाइल में मौजूद आपके दस्तावेज या अन्य फोटो वीडियो का दुरुपयोग कर आपको फंसा सकते हैं। इसलिए सावधानी बरतना आवश्यक है।
- कभी भी अपना मोबाइल किसी अनजान को नहीं बेचना चाहिए।
- मोबाइल बेचने से पहले मोबाइल को फैक्ट्री मोड पर साफ करके बेचना चाहिए।
- मोबाइल में वीडियो डिलीट करने के बाद भी रिकवर हो सकते हैं। इसलिए सावधान रहें, उसे बेचने से फॉरमेट करवा दें।
बेचे गए मोबाइल से देशभर में हो चुकी हैं घटनाएं :
राजस्थान के भरतपुर में मार्च 2024 में एक घटना हुई जिसमें एक युवक ने अपना खराब मोबाइल फोन एक फेरी वाले को दाल के बदले में दे दिया था। कुछ दिन बाद युवक के पास एक अनजान नंबर से कॉल आया और फोन पर उसे ब्लैकमेल करने की कोशिश की गई। लड़के को समझ में नहीं आया कि उसके बारे में इतनी पर्सनल और सेंसिटिव जानकारी फोन करने वाले के पास कहां से आई। बाद में पता चला कि यह जानकारी युवक के पुराने बेचे गए फोन से निकाली गई थी।
ऐसा ही एक मामला उत्तरप्रदेश के आगरा जिले से सामने आया, जहां एक युवक ने फरवरी, 2024 में बर्तनों के बदले दो पुराने और डेड हो चुके मोबाइल फोन फेरी वाले को बेच दिए। इसके बाद मध्यप्रदेश के देवास निवासी एक युवक से उसी फोन का इस्तेमाल करके उससे 20 हजार रुपए मांगे गए। जब इस मामले की पुलिस ने जांच की तो पता चला कि मोबाइल आगरा के युवक के नाम पर है।
एक रैकेट है जो पुराने मोबाइल खरीदकर ठगी की वारदातों में उपयोग करता है
देशभर में एक ऐसा रैकेट तैयार हो गया है जो फेरी लगाकर विभिन्न सामान के बदले खराब हो चुके मोबाइल ले लेता है और फिर उसे ठगों को बेच देता है। यह ठग मोबाइल का डेटा रिकवर कर मूल मालिक को ही ब्लैकमेल करने लगते हैं अथवा साइबर ठगी की वारदातों में इस तरह का मोबाइल फोन उपयोग करते हैं।