विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान वार्डों में लगेंगे कैंप, यात्रा का शुभारंभ आज
X
By - Digital Desk |16 Dec 2023 7:30 AM IST
इसमें जरूरतमंद अंतिम छोर तक के व्यक्ति को केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।
ग्वालियर। भारत सरकार द्वारा आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत दिनांक 16 दिसम्बर से 26 जनवरी 2024 तक हितग्राही योजनाओं के माध्यम से लाभ दिलाया जाएगा। निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान पात्र व्यक्तियों को मूलभूत सुविधाएं देने हेतु कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं। इन कैंप के नोडल अधिकारी डॉ. वैभव श्रीवास्तव एवं डॉ. अनुज शर्मा रहेगें। वहीं विकसित भारत संकल्प यात्रा नगर निगम ग्वालियर के विभिन्न वार्डों में यात्रा निकाली जाएगी। इसमें जरूरतमंद अंतिम छोर तक के व्यक्ति को केन्द्र सरकार की महत्वकांक्षी योजनाओं का लाभ दिया जाना है।
Next Story