कार अनियंत्रित होकर पलटी, आधा दर्जन घायल -
ग्वालियर, न.स.। मंदिर से दर्शन करने के बाद घर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी कार अनियंत्रित होकर पलट गई। सड़क दुर्घटना में आधा दर्जन के करीब घायल हो गए। तीन लोगों की हालत नाजुक बताई गई है। मामला थाने तक नहीं पहुंचा है।
घाटीगांव निवासी मीना देवी पत्नी रामजीलाल अपने परिवार के साथ सोमवार को शीतला माता के दर्शन करके लिए आई थीं। दर्शन करने के बाद परिवार कार क्रमांक एमपी 07 सीएच 4794 से वापस घर लौट रहा था। कार अभी पनिहार थाना क्षेत्र स्थित छौड़ा गांव हाइवे पर पहुंची ही थी तभी चालक का कार से नियंत्रण हट गया। गति तेज होने के कारण कार सड़क पर लगे डिवाइडर से टकराकर गड्ढे में गिर गई। सड़क दुर्घटना के बाद कार में सवार लोग जान बचाने के लिए राहगीरों से गुहार लगाने लगे। राहगीरों ने दौड़कर कार के अंदर फंसे रवि जाटव, मीनादेवी, अंशू सहित अधा दर्जन को बाहर निकाला। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और घायलों को अस्पताल पहुंचाया। घायलों में मीनादेवी, रवि और अंशू नाबालिग की हालत नाजुक बताई गई हैं। इस संबंध में पनिहार थाना पुलिस का कहना है कि घायल के कोई भी परिजन थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई है।