हॉकर्स जोन में पहुंचे ठेले, बाड़े में फुटपाथ पर रखा सामान तो होगी कार्रवाई
ग्वालियर,न.सं.। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नगर निगम का मदाखलत अमला लगातार कार्रवाई कर रहा है। गुरुवार को मदाखलत अमले ने मुरार हॉकर्स जोन का निरीक्षण किया। नगर निगम के कर्मचारी और पुलिस बल ने मुरार हॉकर्स जोन के बाहर खड़े सभी ठेले वालों को अंदर शिफ्ट कराया। साथ ही सभी को हिदायत दी कि वह हॉकर्स जोन में ही व्यापार करें, सडक़ों पर वापस न आएं। जो भी सडक़ पर आएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
मदाखलत अधिकारी शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि निगमायुक्त हर्ष सिंह के निर्देश पर शहर के प्रमुख बाजारों एवं सडक़ों से अवैध रूप खड़े हुए ठेले एवं हॉकर्स को हटाने के साथ ही हॉकर जोन में भेजने की कार्यवाही प्रतिदिन की जा रही है। जिसके तहत बारादरी चौराहा एवं प्रमुख सडक़ों से ठेले वालों को हटाकर हॉकर जोन भेजा गया। साथ ही हिदायत दी गई की ठेला सिर्फ हॉकर जोन में ही लगाएं। साथ ही सदर बाजार मुरार में सभी हॉकर्स को हॉकर जोन में जाने के लिए मुनादी कराई गई। इसके बाद सदर बाजार में अवैध हॉकर्स पाए गए तो सामान जप्ती की कार्यवाही की जाएगी। कार्यवाही के दौरान मदाखलत अमला एवं पुलिस अमला मौजूद रहा। उधर महाराज बाड़े पर भी दिनभर अमला तैनात रहा।